महराजगंज

कोचिंग से लौटते समय से गायब छात्रा रात के तीन बजे के बाद मिली

शाम को कोचिंग सेलौटते समय से गायब नाबालिग छात्रा को तीन बजे भोर तक तलाशने के बाद किया बरामद।

परिवार व अपनों का रो रो कर हुआ जा रहा था बुरा हाल,
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तीन अभियुक्तों पर गंभीर धाराओं में दर्ज किया मुकदमा।
तीनो संदिग्ध की तलाश मे पुलिस ने कई जगह दिया दबिश
पुलिस ने तीनों संदिग्धदो को गिरफ्तार कर भेजा दिया जेल।
लोगो के बताये अनुसार खेत में मिले आपत्तिजनक चीजें जिससे लोगो को हुआ था शक ।
लड़की की साईकिल और कोचिंग लें जाने वाला बैग ज़ब खेत मे मिला तो परिवार व शुभचिंतको ने लड़की के साथ कुछ अनहोनी आसंका जताई जिसपर पुलिस ने तुरंत स्क्रीय होकर जाँच पड़ताल की शुरुआत की

परिजनों का कहना है कि उनकी बिटिया रोज की तरह ही कोचिंग सेंटर से अपने घर के लिए निकली लेकिन घर पहुंचने से पहले ही रास्ते मे ही ये दुर्घटना हो गयी

परिजनों ने अनुसार गिरफ्तार तीन अभियुक्तों ने उनकी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है ऐसा आरोप है पीड़ित परिवार का
ये पूरा प्रकरण बस्ती
जिले के लालगंज थाना क्षेत्र का हैl

संजय सिंह
बस्ती

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!