कैंपस सिलेक्शन में छात्रों को मिला रोजगार
गौरव सिंह, बांसगांव,गोरखपुर।शारदा प्राइवेट आई टी आई बकुलहा बांसगांव परिसर में पीपल ट्री ऑनलाइन कंपनी महाराष्ट्र द्वारा कैंपस सलेक्शन का आयोजन किया गया, जिसमें 275 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र साक्षात्कार के बाद दिया गया है। इस आयोजन में पीपल ट्री ऑनलाइन कंपनी के मैनेजर राजेश मिश्रा , कपिल मौर्य , आदित्य मिश्रा , मनोज गौड़ द्वारा 300 छात्रों में से 275 छात्रों का चयन किया।
इस कैंपस प्लेसमेंट में विद्यालय सहित अन्य विद्यालय व अन्य जनपद के छात्रों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।चयनित छात्रों के चेहरे पर नियुक्ति पत्र पाकर खुशी की लहर दौड़ गई।शारदा प्राइवेट आई०टी०आई के प्रबंधक शिवाजी सिंह ने इस मौके पर कहा कि हमारी संस्था का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक पात्र बेरोजगार लोगों को नौकरी दिलाना। उन्होंने कहा कि जिसके अंदर काबिलियत होगी उसको अवश्य नौकरी मिलेगी।
कंपनी के मैनेजर राजेश मिश्रा ने कहा कि हमारी कंपनी द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार दिया जाता है तथा कंपनी द्वारा रोजगार मेले का आयोजन समय-समय पर जिला स्तर व तहसील स्तर पर किया जाता है।
कॉलेज संचालक गौरव कुमार सिंह ने कहा जिन अभ्यर्थियों का चयन आज नहीं हो पाया है वे लोग तैयारी में लग रहे हैं जल्द ही उनके लिए अवसर सृजित किया जाएगा।
इस आयोजन में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वेद प्रकाश शाही उर्फ पप्पू भैया, कॉलेज संचालक गौरव कुमार सिंह, जुल्फिकार अली अंसारी,राहुल सिंह, आशीष कुमार सिंह तन्नु, आलोक सिंह, पीयूष सिंह, विशेष सिंह, अटल सिंह सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे।