डीजी मिशन शक्ति के तहत स्मार्ट फोन पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे
परतावल/डीजी शक्ति मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण योजना 2021- 22 के तहत सोमवार को रुद्रपुर भलूही में “विश्व शांति निकेतन महाविद्यालय” में पनियरा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता निर्भय सिंह के द्वारा विद्यार्थियों को स्मार्टफोन का वितरण किया गया ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पनियरा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता निर्भय सिंह ने मां सरस्वती के प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रबंधक एवं अन्य अध्यापक गण ने अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर देकर निर्भय सिंह, श्याम पांडेय, विधायक मीडिया प्रभारी कौशल श्रीवास्तव, सहरे आलम, अनिल यादव, ग्राम प्रधान मुनीब सिंह सहित अतिथियों का सम्मान किया।
सभा को संबोधित करते हुए निर्भय सिंह ने बताया कि विद्यालय के प्रबंधक सुरेश चंद्र पांडेय उनके गुरु रहें हैं। गुरु से सम्मानित होना गर्व की बात है ।आजकल शिक्षा इंटरनेट के माध्यम से प्रदान की जाने लगी है लेकिन कई छात्र ऐसे हैं जो अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण टेबलेट या स्मार्टफोन खरीदने में सक्षम नहीं है। ऐसे सभी छात्रों के लिए हमारे मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा यूपी में फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना लाभकारी सिद्ध होगा। हमारी सरकार ने प्रण लिया है इस योजना के माध्यम से प्रदेश के छात्रों को टेबलेट या फिर स्मार्टफोन मुफ्त में मुहैया कराए जाएंगे।