इनोवा कार व टैंम्पो में जोरदार टक्कर, दोनों गाड़ियां गिरी खाई में, टैंम्पो सवार घायल
घुघली।महराजगंज
घुघली -कप्तानगंज मार्ग ग्राम सभा बारीगांव के समीप इनोवा कार व टैंम्पो में आमने -सामने से जोरदार टक्कर हो गई टैम्पो सवार घायल।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन्दपुर के तरफ से आ रही इनोवा कार व घुघली भुवना भुवनी से सवारी लेकर कप्तानगंज को जा रहे टैम्पो में आमने -सामने से टक्कर हो गया। टक्कर इतना ज़ोरदार था कि इनोवा कार चार बार पलटते हुए खाई में जा गिरा साथ ही टैम्पो भी दूर खेत में जा गिरा।
स्थानीय ग्रामीणों कि सूचना पे मौके पे पहुंची पुलिस ने घायलो को ग्रामीणो के मदद से अस्पताल भेजवाया। इनोवा कार सवार जान बचाकर कार से निकल कर मौके देख फरार हो गये जबकि टैंम्पो में सवार जोखन पुत्र राम चन्द्र बिरैची,बब्लू पुत्र मोती लाल कोटवा बिरैची,रामपति देवी पत्नी राम सवारे,लामती आदि डाईवर सही छः लोग घायल हो गये जिसमें
एक महिला जो गम्भीर रुप से घायल हो गई मौके पे पहुंची जखिरा पुलिस ने इनोवा कार को कब्जे में लेकर थाने ले गयी
इस सम्बंध में जखिरा चौकी प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजवाया गया है इनोवा कार को कब्जे में लेकर विविध कार्वाई की जा रही है ।