रेहड़ी पटरी व्यवसायियों को मिला वेंडिंग जोन
लॉटरी विधि द्वारा 250 लोगों को दुकान लगाने हेतु जगह का हुआ आवंटन
फरेंदा, महराजगंज शासन के मंशा अनुरूप रेहड़ी पटरी व्यवसायियों के लिए वेंडिंग जोन बनाकर मुख्य मार्ग से जाम को समाप्त करना व सुरक्षित यात्रा प्रमुख उद्देश्य था। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए नगर पंचायत आनंद नगर के अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने शुक्रवार को रजिस्टर्ड वेंडरों को प्रेम पोखरे रोड पर बने वेंडिंग जोन में लॉटरी विधि द्वारा दुकानों का आवंटन किया गया। उन्होंने बताया कि 500 वेंड्रो ने दुकान आवंटन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें 250 लोगों को दुकान आवंटित कर दिया गया बचे हुए लोगों के लिए शीघ्र ही व्यवस्था कर दुकान का आवंटन किया जाएगा। लॉटरी विधि में नगर के ही छोटे-छोटे बच्चों द्वारा ड्रा कराकर दुकान का आवंटन किया गया। दुकान आवंटन हेतु ड्रा के समय अधिशासी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह, वार्ड नंबर 6 से सभासद प्रत्याशी राहुल सिंह, सभासद संजय जयसवाल,सभासद मनोज जायसवाल, प्रदीप पांडे उर्फ मोनू, मनोज जायसवाल, महेश लोहिया, नंदू पासवान ,गौरी यादव सहित रेहड़ी पटरी व्यवसाई व नगर की जनता उपस्थित रही।