स्ट्रीट लाइट खराब अंधेरे में डूबी राहें

लक्ष्मीपुर/महराजगंज लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत भोथहा रिशालपुर में विजली के खंभे पर स्ट्रीट लाइट लगाई गई है, जोकि लगाए जाने के कुछ ही दिन बाद से गड़बड़ हो गई।
जिससे बिजली रहने के बाद भी गाँव में आवागमन करने वाले लोगों को अंधेरे में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और गाँव के सड़को पर अंधेरा छाया हुआ है। लेकिन ग्राम प्रधान को इतनी फुर्सत नहीं है कि लाइट ना जलने की गड़बड़ी को दूर कराया जा सके। सड़कों पर अंधेरा रहने की वजह से गाँव के नागरिकों को परेशानी उठानी पड़ती है। ग्रामीण कई बार खंभों पर लगी लाइट को ठीक कराने की मांग ग्राम प्रधान व सचिव से कर चुके है, लेकिन आज तक भी समस्या जस की तस है।खंड विकास अधिकारी अमरनाथ पांडेय से इस संबंध में बात किया गया तो उन्होंने कहा मामला संज्ञान में नहीं है जांच करा कर उचित कार्रवाई किया जाएगा।