नशा से रहे दूर तो खुशियां होंगी भरपूर
धीरज वर्मा
अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर राष्ट्रीय इंटर मीडिएट कॉलेज के छात्रों व एनसीसी कैंडेट्स ने नगर में जागरूकता रैली निकाली। कॉलेज के प्रधानाचार्य गिरिजाशंकर अग्रवाल ने रैली को हरी झंडी दिखा कर जागरूकता अभियान का नेतृत्व किया।
इस दौरान नशे के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम बताए गए।कॉलेज के प्रबंधक व प्रधानाचार्य
ने अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस व नशा निरोधक कानून तथा नशे के दुरुपयोग की जानकारी दी। और समाज में लोगों को नशे से दूर रहने को कहा। छात्रों ने बताया नशा हमारे शरीर में कई बीमारियों को जन्म देता है। हमें इसके सेवन से बचना चाहिए। नशा से व्यक्ति ही नहीं समाज भी काफी प्रभावित होता है। इसलिए पान, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट सहित अन्य नशे का सेवन नहीं करना चाहिए। इस मौके पर विजय कुमार,अनिल प्रजापति,राजबली,कृष्ण मोहन के साथ अन्य अध्यापकगण मौजूद रहें।