सांसद खेल स्पर्धा से निखरेगीं प्रतिभाएं: लालचंद चौधरी

नौतनवा महराजगंज: भारत सरकार के खेल मंत्रालय के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार द्वारा खेल महोत्सव के अंतर्गत सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभाएं निखरेंगी। खेलने कूदने का लो संकल्प, स्वस्थ रहने का है यही विकल्प।
जिला कार्यसमिति सदस्य, खेल महोत्सव के संयोजक लालचंद चौधरी ने शुक्रवार को नौतनवा गायत्री मंदिर में प्रेस कांफ्रेंसिग के माध्यम से बताया कि खेल का पंजीकरण प्रारंभ 12 से 14 नवंबर तक होगा। 15 व 16 नवंबर को विधानसभा स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को 17 से 21 नवंबर तक जिला स्पोर्ट स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। नौतनवा नगर में नौतनवा इंटरमीडिएट कालेज पर लम्बी दौड़ 100, 200 व 400 मीटर। कबड्डी, खो- खो, गोला थ्रो का आयोजन किया गया है। बाकी खेल जैसे क्रिकेट व अन्य खेल का आयोजन डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम, महाराजगंज में होगा। इस खेल में प्रतिभाग करने के लिए खिलाड़ियों को 12 से 14 नवंबर तक अपना पंजीकरण नौतनवा इंटर कालेज पर कराना होगा। पुरस्कार का उपहार महाराजगंज जिले पर दिया जाएगा। इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष अजय अग्रहरि, जिला कार्यसमिति सदस्य बृजेंद्र श्रीवास्तव मौजूद रहे।