राज्य कुस्ती चैम्पियनशिप प्रतियोगिता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है-रमापति राम
खजनी /गोरखपुर खजनी छेत्र के श्रीमती दौपदी देवी त्रिपाठी इन्टर कालेज खजनी मे चल रहे स्व:रविन्द्र सिह एवं भारत भीम जनार्दन सिह के स्मृति में उत्तर प्रदेश सीनियर पुरूष व महिला राज्य कुश्ती प्रतियोगिता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय रमापति राम त्रिपाठी एवं भाजपा छेत्रिय अध्यक्ष डा0 धमेन्द सिंह मौजूद रहे ।अतिथिओ ने कहा कि खजनी की धरती पहलवानों की रही जिसमें स्व;रामनरायन मिश्र,स्व:जनार्दन सिह, बेचन यादव रहे जिनकी स्मृतियाँ शेष रह गयी है। क्योंकि यह खेल मिट्टी से जुड़ा है
कुस्ती की शुरुआत द्रोपदी देवी इंटर कॉलेज के छात्रों ने पहलवानों से हाथ मिलाकर कुस्ती प्रतियोगिता शुरू कराई ।जोड़ मे 61 किलो भार के जनार्दन गोरखपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस अवसर पर हजारों की संख्या में दर्शक खेलप्रेमी व छात्र कुस्ती के अन्तिम जोड़ तक जमे रहे ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पन्ने लाल यादव राष्ट्रीय पहलवान,राकेश सिह पहलवान , धीरज सिह हरीश,बीरेन्द्र कु0 सिह सोनु ,आदित्य प्रताप सिंह,प्रधान रूद्र प्रताप सिह,राणा सिंह,बिश्वमोहन उपाध्याय,महेश दुबे,अवधेश चौरसिया,राजु आर्य मौजूद रहे एवं कुस्ती का संचालन पहलवान माया शंकर शुक्ल ने किया।