ब्रेकिंग
प्रधानों ने मुख्यमंत्री को सौंपा चार सूत्रीय मांग पत्रबांसगांव नगर पंचायत कमेटी ने सीएम को सौंपा 37 सूत्रीय मांग पत्र*बांसगांव नगर पंचायत कमेटी ने सीएम को सौपा 37 सूत्रीय मांगमानवाधिकारों की उपेक्षा का परिणाम विश्व में स्वतंत्रता, न्याय और शांति का अभाव-शैलेंद्र मिश्रमुख्यमंत्री ने बांसगांव स्थित ऐतिहासिक मां दुर्गा मंदिर पर किया दर्शनजीवन में परिश्रम और पुरुषार्थ का कोई विकल्प नहीं:योगी आदित्यनाथ जी महाराज*ब्रेकिंग न्यूज़ चंद्रशेखर निगम व पुत्र सूरज दीपक अजय ने  70 साल बुजुर्ग  प्रबंधक स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज ठूठीबारी को दिया जान से मारने की धमकीनवीन प्राथमिक विद्यालय अतरौली में आज पोलियो बूत पर गंदगी का अंबारडिजिटल ज्ञान से ही भारत बनेगा विश्व गुरु जयमंगल अथर्व डिजिटल लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन*मुख्यमंत्री का आगमन कल,स्वागत के लिए तैयार बांसगांवनमो कबड्डी प्रतियोगिता से ग्रामीण अंचल से निकलेंगें खिलाड़ी : विमलेश पासवानबांसगांव में पूर्व चेयरमैन ने बांटा 40 उज्जवला गैस कनेक्शमुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों का डीएम और एसएसपी ने लिया जायजाबंदोह नाला में मिला सड़ी-गली अवस्था में शव, जांच में जुटी पुलिस31.5 करोड़ रुपये की लागत से होगा गजपुर-कौड़ीराम मार्ग का चौड़ीकरण

अयोध्याआगराउत्तरप्रदेशकानपुरकुशीनगरक्राइमगोरखपुरझांसीदेवरियापीलीभीतप्रयागराजबस्तीमहाराजगंजमिर्ज़ापुरलखनऊवाराणसीसिद्धार्थ नगर

युवाओं की नई सोच का लाभ उठाएगी प्रदेश की पुलिस,

  • 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए प्रदेश पुलिस कर रही है हैकथान का आयोजन
  • पुलिस को नवीनतम तकनीक में सक्षम बनाने वालों के साथ की जाएगी साझेदारी
  • 25 अगस्त तक हैकथान के लिए कर सकते हैं आवेदन, विजेता को मिलेगा इनाम,

योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रदेश में अपराध एवं कानून व्यवस्था पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस आधुनिकीकरण एवं तकनीकी सक्षमता पर दे रही है ध्यान

लखनऊ, 21 अगस्त। योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रदेश में अपराध एवं कानून व्यवस्था पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस आधुनिकीकरण एवं तकनीकी सक्षमता पर ध्यान दे रही है। मुख्यमंत्री के प्रयासों का ही नतीजा है कि प्रदेश की जनता के सहयोग से पुलिस में तकनीकी विशेषज्ञता का प्रयोग कर उत्तर प्रदेश में भयमुक्त एवं सुरक्षित समाज का निर्माण हो रहा है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा पहली बार हैकथान इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 18 वर्ष से अधिक आयु के वो युवा हिस्सा ले सकेंगे, जिनके पास प्रदेश पुलिस को नवीनतम तकनीक से सक्षम बनाने हेतु कोई योजना है। हैकथान इवेंट हेतु वेबसाइट hackathon.uppolice.gov.in का पोर्टल शुरू किया गया है। इसमें पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 अगस्त है और यह पूरी तरह निःशुल्क है। प्रतिभागियों के लिए इसे यूजर फ्रेंडली बनाया गया है। पुलिस को नवीनतम तकनीक से सक्षम बनाने हेतु 4 प्राॅब्लम स्टेटमेंट की पहचान की गयी है। प्रत्येक प्राॅब्लम स्टेटमेंट के विजेता प्रतिभागियों को 50 हजार रुपए एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा तथा भविष्य में उनसे तकनीकी सहयोग हेतु सक्षम स्तर से समन्वय भी किया जाएगा।

नई चुनौतियों से निपटने में मिलेगी मदद
हैकथान इवेंट के सफल आयोजन से उत्तर प्रदेश पुलिस को नवीन चुनौतियों से निपटने में आवश्यक तकनीकी समाधान प्राप्त होंगे एवं समाज के तकनीकी कुशल वर्ग की सहभागिता से पुलिस एवं नागरिकों के बीच समन्वय स्थापित कर अपराध नियंत्रण व आपराधिक मामलों के त्वरित निस्तारण में गति आएगी, जिससे समाज के हर वर्ग में सुरक्षा की भावना और विकसित होगी। अपर पुलिस महानिदेशक, तकनीकी सेवाएं मोहित अग्रवाल ने बताया कि लाइव फुटेज से एक निश्चित क्षेत्र में भीड़ व वाहन की संख्या की निगरानी करने से ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात पाया जा सकेगा। कुम्भ जैसे बड़े आयोजन में भी यह तकनीक उपयोगी साबित होगी व किसी क्षेत्र में भीड़ बढ़ने पर यह तत्काल अलार्म देगी ताकि समय रहते उपाय किए जा सकें। इसी प्रकार सीसीटीएनएस में जीडी, एफआईआर से किसी शब्द विशेष जैसे-साम्प्रदायिक तनाव, जातिगत तनाव, अफवाह आदि की सर्च की जा सकती है व ऐसे व्यक्तियों व स्थानों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्यवाही की जा सकती है।

ये चार प्राॅब्लम स्टेटमेंट हुए चिन्हित

  1. लाइव फुटेज से एक निश्चित क्षेत्र में भीड़ एवं वाहन संख्या की निगरानी करना व इस आधार पर अलार्म उत्पन्न करना ।
  2. विभिन्न स्रोतों एवं स्वरूपों में प्राप्त सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का एकीकृत रूप में अपराध निवारण में प्रयोग करना ।
  3. सीसीटीएनएस में प्रयक्तु जीडी, एफआईआर आदि अभिलेखों में एक समान शब्द एवं आवाज के आधार पर त्वरित पहचान करना ।
  4. राजकीय रेलवे पुलिस में बेहतर पर्यवेक्षण और रियल टाइम आधारित फीडबैक ।

हैकथान का उद्देश्य
यूपी पुलिस हैकाथॉन का आयोजन आधुनिक तकनीक को अपनाने और देश में उपलब्ध तकनीकी रूप से कुशल कार्यबल का लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है। साथ ही इसका उद्देश्य पुलिसिंग और समुदाय से संबंधित समस्याओं का समाधान करना भी है। यूपी पुलिस में स्मार्ट इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए एक लॉन्चपैड का निर्माण करना है और स्टार्ट-अप्स, कॉर्पोरेट्स और छात्रों की टीमों को आमंत्रित करना है, जिनके पास पुलिस के लिए प्रासंगिक डिजिटल और इनोवेटिव सॉल्यूशंस बनाने का अवसर होगा जो अपराधों की रोकथाम, उनसे मुकाबला करने, जांच करने और अपराध को कम करने में भी सहायक होगा। साथ ही, नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने में भी मददगार होगा।

3 लाख जवानों से सुसज्जित है उत्तर प्रदेश पुलिस
उत्तर प्रदेश पुलिस न सिर्फ देश की बल्कि, दुनिया की सबसे बड़ी पुलिस फोर्स में से एक है। यूपी पुलिस में 3 लाख से अधिक जवान विभिन्न जिलों और अलग-अलग बटालियन में तैनात हैं। यूपी पुलिस प्रौद्योगिकी और प्रक्रिया से संबंधित पहलों के माध्यम से प्रभावी और टिकाऊ प्रणालियों को संस्थागत रूप देकर सेवा वितरण के उच्च मानकों को सुधारने और बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। सक्रिय अपराध की रोकथाम, अपराध का पता लगाने, सार्वजनिक व्यवस्था और शांति के रखरखाव, आपातकालीन प्रतिक्रिया, नागरिक शिकायत निवारण, महिला सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और नेतृत्व की पहल के संदर्भ में सामुदायिक भागीदारी विकसित करना यूपी पुलिस के प्रमुख फोकस क्षेत्र हैं।

क्या है हैकथान?

हैकथान को ‘नवाचार का मैराथन’ कह सकते हैं। प्रौद्योगिकी में रुचि रखने वाला कोई भी व्यक्ति अपनी रचनाओं को सीखने, बनाने और साझा करने के लिए हैकथान में भाग ले सकता है। हैकथॉन का प्राथमिक उद्देश्य नवाचार को प्रेरित करना और लीक से हटकर समाधान तैयार करना है। यह नए लोगों के साथ सहयोग करने, रचनात्मक, महत्वपूर्ण विचारों के साथ आने और उभरती प्रौद्योगिकियों को सीखने के लिए एक आदर्श स्थान है।

कौन कर सकता है आवेदन?

डिजिटल प्रौद्योगिकी या डिजाइन या विकास की चुनौती पर काम करने में रुचि रखने वाला कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है। हैकथान उन लोगों के लिए है जो प्रौद्योगिकी और रचनात्मकता में शामिल हैं और जिनके पास सुझाई गई चुनौतियों के ढांचे के भीतर एक नवीन अवधारणा या अन्य विचार हैं। इसमें पंजीकरण बिल्कुल मुफ्त है। व्यक्तिगत या 5 सदस्यों तक वाली टीम इसमें हिस्सा ले सकती है। आवेदन करने वाले की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और वो भारत का नागरिक होना चाहिए। एक टीम का सदस्य किसी दूसरी टीम में नहीं होना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!