सेंट एंड्रूज कालेज शिक्षक संघ चुनाव:- डॉ सी पी गुप्ता अध्यक्ष वहीं डॉ सुशील राय बने महामंत्री
NDTV-24.(रवि गुप्ता)
गोरखपुर।
आज सेंट एंड्रयूज महाविद्यालय गोरखपुर के शिक्षक संघ का चुनाव शिक्षक साथियों द्वारा, चुनाव अधिकारी डॉ S. D , शर्मा ( Vice Principal ) के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। चुनाव शांतिपूर्ण और मर्यादित ढंग से संपन्न हुआ । कहीं कोई विवाद की स्थिति ना रही । चुनाव के कुछ ही देर बाद चुनाव के परिणाम को घोषित किया गया जिसमें डॉ सी पी गुप्ता अध्यक्ष और डॉक्टर सुशील राय महामंत्री चुने गए। शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारी गण निम्न हैं 1. अध्यक्ष-डा. सी. पी. गुप्ता 2.उपाध्यक्ष- डॉ डॉक्टर सुनील राय अनुग्रह तिवारी 3. महामंत्री- डॉ सुशील राय 4.संयुक्त मंत्री-डा राहुल श्रीवास्तव 5.सदस्य- Dr. आर एन सेमुअल, Dr. प्रभा सिंह, Dr. सीमा शेखर, Dr.रचना श्रीवास्तव, Dr.डोमनिक राजकुमार, Dr. दीपक सिंह, Dr. अरविंद सिंह, Dr. तनवीर आलम. सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को आभार एवं कृतज्ञता साथ ही साथ कालेज के सभी सम्मानित शिक्षकों को धन्यवाद दिया ।