एसएसबी ने खुद झाड़ू लगा कर दिया स्वच्छता का संदेश
नौतनवा महराजगंज: रविवार को स्वच्छता सेवा पखवाड़े के क्रम में 66 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल दोमुहनाघाट, पवन कुमार शर्मा उपकमान्डेंट/कार्यवाहक कमांडेंट के नेतृत्व में बनैलिया माता मंदिर परिसर में सफाई अभियान का आयोजन झाड़ू लगाकर, कचरा उठाकर किया गया। एसएसबी जवानों ने मंदिर दर्शन करने आए श्राद्भलुओ को स्वच्छता के महत्व को समझाया व सफाई के लिए प्रेरित किया। सहायक उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह ने कहा कि गंदगी सभी बीमारियों की जड़ है। हम सभी का दायित्व (कर्तव्य) है कि घर, कार्यालयों, गांव, स्कूल, कस्बों, स्टेशन परिसर, पार्किंग एरिया व सभी सार्वजनिक स्थानों को साफ सुथरा रखें। इस मौके पर सहायक उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह, मुख्य आरक्षी भूषण सिंह राठौड़, मुनीश कुमार, अशोक सिंह शोलगोत्रा, आरक्षी कुलवंत सिंह, विश्कर्मा, जलेंद्र दास, विवेक कुमार के साथ अन्य जवान के साथ पुजारी जितेंद्र पांडेय सहित मंदिर दर्शन करने आए श्राद्भलु आदि मौजूद रहे।