एसएसबी ने एक व्यक्ति को कछुए के साथ गिरफ्तार किया
नौतनवा महराजगंज: गुरुवार को एसएसबी 66 वी वाहिनी के चौकी प्रभारी निरीक्षक राजकुमार को स्थानीय मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि भारत से एक व्यक्ति कुछ वन्यजीव वस्तु लेकर बार्डर के रास्ते होते हुए नेपाल में प्रवेश के फिराक में है।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए समवाय प्रभारी के नेतृत्व में एक दल का गठन किया गया तथा वन विभाग उत्तरी चौक को सूचना दी गई एसएसबी व वन विभाग के संयुक्त टीम ने
सभी संधिक्त जगह पर नजर रखी जा रही थी। तभी सोनौली थाना अंतर्गत तिलहवा गांव के पिलर संख्या 518 पास एक युवक मोटरसाइकिल से आता दिखा। एसएसबी एवं वन विभाग की टीम को देखते ही घबराने एवं भागने की कोशिश की टीम द्वारा घेरा बंदी कर पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर बैग के अंदर 1 अदत जीवित कछुए के साथ तस्करी करते हुए पकड़ा गया। पुछताछ अपना नाम पिंटुसिंह ( 28) गांव तलिमपुर, थाना-मधुबनी, जिला-चंपारण बिहार बताया। पकड़ा गया कछुए, मोटर साईकिल तथा युवक को वन विभाग उत्तरी चौक को अग्रिम कार्यवाही के लिए सौप दिया गया।