फरेंदा में एसएसबी और पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा तैयारी,

फरेंदा महराजगंज विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही आचार संहिता लग गई है। जनपद महाराजगंज की फरेंदा विधानसभा में छठे चरण में 3 मार्च को विधानसभा चुनाव होने हैं तारीखों का ऐलान होते ही आचार संहिता लगा दी गई है।इसका असर दिखाई देने लगा है। चुनाव को देखते हुए आचार संहिता और कोविड-19 के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है।शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है। इसी क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता, एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट सुभाष चंद शर्मा के नेतृत्व में जनपद महाराजगंज फरेंदा कस्बे में एसएसबी व पुलिस के जवान फ्लैग मार्च कर आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया।
इस दौरान लोगों को शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई। फरेंदा कस्बे के अंबेडकर तिराहा, विष्णु मंदिर, एलआईसी, मिलगेट सहित पूरे कस्बे का भ्रमण किया। जिलाधिकारी ने हिदायत देते हुए कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शांति व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले अराजक तत्व बख्से नही जाएंगे। शहर की सुरक्षा में पुलिस के साथ एसएसबी के जवानों को भी लगाया गया है। शहर के मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च कर आमजन को इस बात का विश्वास भी दिलाया गया कि प्रशासन उनकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है।इस मौके पर उप जिलाधिकारी फरेंदा, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे, थानाध्यक्ष सहित एसएसबी के जवान मौजूद रहे।