रतनपुरवा में श्री श्री शतचंडी महायज्ञ हुआ प्रारंभ,
यज्ञाचार्य कार्यक्रम श्री आस्थानन्द महाराज जी
विश्व की सबसे छोटी कथा वाचिका देविका दीक्षित जी
महराजगंज/विकासखंड पनियरा के अंतर्गत ग्राम सभा रतनपुरवा के मौर्या टोला पर श्री श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन आज दिन शनिवार को विशाल कलश यात्रा के साथ किया गया है। क्षेत्र के समस्त भक्त गण इस पुण्य अवसर पर आकर भगवान का दर्शन करके अपने मानव जीवन को कृतार्थ करें। प्रतिदिन 12:00 बजे दोपहर से यज्ञ कार्यक्रम श्री आस्थानन्द जी महाराज और प्रवचन विश्व की सबसे छोटी कथा वाचिका देविका दीक्षित और शाम 7:00 बजे कलाकारों द्वारा रामलीला का कार्यक्रम किया जाएगा।
यज्ञ के आयोजक श्री रविंद्र मौर्य, सहयोगी एवं ग्राम वासियों ने समस्त क्षेत्रवासियों को निवेदन किया है कि इस पावन खुशी के मौके पर यज्ञ स्थल पे पधार कर भगवान का दर्शन करके अपने मानव जीवन को सफल बनावे।
इस कार्यक्रम में यज्ञ आयोजक रविंद्र मौर्य,जनार्दन निषाद, पूर्व प्रधान श्री भागवत निषाद, लक्ष्मीशंकर निषाद, सुभाष निषाद, निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष अमरनाथ निषाद, राम भजन निषाद सहित समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।