बांसगांव थाना परिसर में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव

–रात्रि 12 बजते ही जय घोष से गूंज उठा थाना परिसर
गौरव सिंह,बांसगांव गोरखपुर। जन्माष्टमी के पावन पर्व पर थाना परिसर मे धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। रात्रि 12 बजते ही हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के उद्घोष से परिसर गूंजायमान हो गया। मुरली मनोहर के जन्म पर खुशियां छा गई एवं बधाइयां शुरू हो गई। इसके पूर्व श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पहले कलाकारों ने संगीत में प्रस्तुति दी जिसमें श्रोतागण झूम रहे थे पूरा थाना परिसर भक्ति में माहौल में हो गया था। इस दौरान भक्तों के लिए प्रसाद व भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। उपस्थित लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। भगवान के जन्म लेते ही मंगल गीत बजने लगे। भगवान के जन्म के समय उत्साह का आलम यह था कि पूरा वातावरण बाल स्वरूप बालगोपाल की विशेष पूजा आराधना से गूंजायमान हो गया। बता दें की जन्माष्टमी का पर्व भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर जन्माष्टमी के रूप में बड़े ही धूमधाम के साथ थाना परिसर मे भी मनाई जाती है। इस दिन भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप की विशेष पूजा आराधना करने का महत्व होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है। जन्माष्टमी की तैयारी बहुत पहले से ही होने लगती है। इस दौरान थानाध्यक्ष चंद्रभान सिंह, एस एस आई लक्ष्मी नारायण द्विवेदी, कौडी़राम चौकी इंचार्ज अश्विनी चौबे, इंद्रजीत कुशवाहा व अन्य विभागीय लोगों द्वारा भगवान की आरती व पूजा की गई। इस मौके पर पैक्सफड निदेशक मार्कण्डेय राय, निवर्तमान डीसीएफ चेयरमैन गुलाबरध्वज सिंह, बांसगांव चेयरमैन प्रतिनिधि बबलू सिंह व नीतीश सिंह, संजय जायसवाल, श्रीराम मद्धेशिया, अमन वर्मा, शेरु व क्षेत्र के ग्राम प्रधान व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।