नेता जी के ऊपर किए गए टिप्पणी के खिलाफ सपाइयों ने विरोध प्रदर्शन किया।
बृजमनगंज, महराजगंज।
महंत राजू दास के द्वारा नेता जी पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री तथा सपा नेता स्व मुलायम सिंह के ऊपर की गई भद्दी टिप्पणी से आक्रोशित फरेंदा विधान सभा के वरिष्ठ सपा नेता अमित चौबे के नेतृत्व में बृजमनगंज क्षेत्र के फुलमनहा बाजार में मंगलवार को सपाइयों ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन करते सपा नेता और कार्यकर्ताओं ने कहा कि ऐसे संत के ऊपर योगी सरकार कड़ी कार्रवाई करे नहीं तो सड़क पर उतर कर जन आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर दीनानाथ, देवानंद त्रिपाठी, अशोक,सोनू यादव, प्रधान मुकेश मौर्य, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, प्रधान मनोज यादव कृष्णा साहनी मनोज यादव, रमेश यादव, हरिंदर यादव, मिथिलेश यादव, केदार पासवान, मास्टर सोनू यादव, विनोद यादव, जावेद पठान, प्रमोद यादव, भुलेशर प्रसाद, सोहन भारती सहित अन्य लोग मौजूद रहे।