महाराजगंज
शंखलाल मांझी को फरेंदा से जिताने के लिए सपाइयों ने की बैठक
बृजमनगंज महराजगंज
विधान सभा 315 फरेंदा से शंखलाल मांझी को सपा उमीदवार बनाए जाने के बाद बृजमनगंज में विधान सभा अध्यक्ष मदन गोपाल यादव, व विधान सभा महासचिव विनोद जायसवाल के नेतृत्त्व में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठकर सपा उमीदवार शंखलाल मांझी को जिताने के बारे में चर्चा हुई। इस दौरान कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरते हुए विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी रीढ़ होते है। आप लोग क्षेत्र में लग जाएं। इस दौरान अरविंद यादव, सोमई यादव, नितेश मिश्र, अशोक यादव, अखिलेश मौर्य, रामनाथ, राकेश, गुड्डू पांडये, मनोहर प्रसाद, रामप्रसाद, आमीन, सरफुद्दीन, भोला गुप्ता, जयहिंद गुप्ता, वारिश अली, नौशाद खान, इफ्तेखार खान, दयाराम राजभर, सज्जन यादव, कृष्मोहन यादव, इश्तेयाक खान, के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।