सपाइयों ने बांटी मिठाई किया खुशी का इजहार

महराजगंज/उत्तर प्रदेश मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डिंपल यादव व खतौली विधानसभा सीट सपा आरएलडी गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया व गुजरात के खतियान विधानसभा सीट से कांधल सिंह जाडेजा के शानदार जीत पर आज समाजवादी पार्टी कार्यालय महराजगंज हर्ष के साथ मिठाई बांटा गया तथा भारतीय जनता पार्टी के झूठ फरेब तानाशाही सरकार के खिलाफ जनादेश बताया गया रामपुर विधानसभा सीट पर लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या करने का आरोप लगाया गया।इस अवसर पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन पूर्व सभापति विधान परिषद गणेश शंकर पांडेय, पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश सिंह, कौशल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, सुदामा प्रसाद पूर्व विधायक श्रीपति आजाद, ध्यानेश्वर मणि त्रिपाठी,अमीर खान, विंद्रेश कनौजिया, अतुल पटेल, दीपू यादव, तसव्वर हुसैन, विजय जायसवाल, समीम खान राजू, राममिलन गौड़, राहुल पांडेय,अभिषेक राय,शैलेश श्रीवास्तव,अशोक यादव, सतपाल यादव,मोहम्मद रफीउल्लाह,विजय यादव, राजेश निषाद, सूरज यादव, जितेंद्र यादव, उमेश यादव,शेषमणि प्रसाद, शब्बीर अहमद,इंदु देवी, लैलतून निशा,हीरालाल,जख्मी मासूम अंसारी सहित तमाम लोगों ने बधाई दिया।