गोरखपुर
शिक्षा के साथ खेल जरूरी- सत्यव्रत त्रिपाठी

विकास यादव,गोरखपुर। जिस प्रकार एक छात्र के जीवन में शिक्षा का बहुत अधिक महत्व होता है.उसी प्रकार उसके जीवन में खेलो का भी उतना ही अधिक महत्व होता है.शिक्षा से हमे ज्ञान मिलता है.हमारा मानसिक व बौद्धिक विकास होता है.जबकि खेलो से हमारा शारीरिक और मानसिक विकास होता है।इसलिए शिक्षा के साथ साथ खेल भी बहुत जरूरी है।
उक्त बाते नगर पंचायत घघसरा बाजार के डुमरी को हो रहे राज इनामी क्रिकेट टूनामेंट के उद्घाटन के दौरान बैतोर मुख्य अतिथि युवा भाजपा नेता सत्यव्रत त्रिपाठी ने कहा।उन्होंने कहा की युवा हमारे देश के भविष्य है।बिना इनके सहयोग से किसी भी चीज की परिकल्पना करना संभव नहीं है।
इस दौरान मुख्य रूप से गौतम चौबे,निहाल अग्रहरी,संतराम यादव,सौरभ विश्वकर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे.