हर गांव में खेल मैदान को किया जाएगा विकसित: डीएम
नसरुल्लाह अंसारी,कुशीनगर। जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा विकासखंड कप्तानगंज में मनरेगा योजना अंतर्गत खेल मैदान, अमृत सरोवर,बाउंड्री वाल, अन्य अभिनव कार्य की कार्यशाला/ गोष्ठी में प्रतिभाग किया गया। विकास खंड सभागार में जनपद के सभी खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा मनरेगा कार्यों के संदर्भ में हुए कार्यों की प्रगति का प्रस्तुतीकरण किया गया।
विकासखंड सभागार में ग्राम प्रधानों द्वारा भी अपने अपने ग्राम में कराए गए महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित को संबोधित करते हुए बताया की स्वच्छता और सैनिटाइजेशन का ध्यान रहे। उन्होंने कहा कि गांव स्वच्छ हो, वहां स्वस्थ वातावरण हो इसके लिए मनरेगा कार्यों के तहत बनाए जा रहे खेल के मैदान, अमृत सरोवर आदि का मेंटेनेंस काफी जरूरी है। जिलाधिकारी ने कहा मनरेगा योजना का मुख्य उद्देश्य गांव के गरीब लोगों को गांव में ही रोजगार दिया जाना है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों को समय से भुगतान हो, हर कार्यस्थल पर मौके पर कम से कम 20 मजदूरों की उपस्थिति हो और महिला मेट द्वारा मोबाइल ऐप के जरिए इसकी मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने बताया कि मजदूरों का हेल्थ केयर भी काफी जरूरी है। जिलाधिकारी ने बताया कि बिजली और पानी की सुविधा सब जगह है किंतु गांव के लोग स्वस्थ रहें इसके लिए खेल के मैदान और अमृत सरोवर का विकास काफी जरूरी है। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य का संबंध सिर्फ शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक भी होता है। अतः मानसिक सुकून हेतु गांव में ऐसे स्थान हो जहां लोग बैठ सकें।खेल के मैदान बनाये जाए। खेल मैदान यदि पहले से है तो उसका सौंदर्यीकरण किया जाए। खेल, योगा, विपश्यना आदि को प्रोत्साहित किया जाए।
जिलाधिकारी ने गोरखपुर के रामगढ़ ताल का उदाहरण देते हुए बताया कि ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर भी व्यवस्थित रहे। गांव में हाट /बाजार का विकास हो जिससे कि स्वरोजगार और स्वाबलंबी ग्रामीण अर्थव्यवस्था विकसित हो। उन्होंने कहा गांव में स्वच्छ वातावरण हेतु कूड़ा कचड़ा प्रबंधन काफी जरूरी है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी द्वारा बताया गया कि गोष्ठी को आयोजित किये जाने का उद्देश्य मनरेगा कार्यो में लक्ष्य के सापेक्ष कार्य की प्रगति जानना है। उन्होनें कहा कि जनपद में खेल के मैदान बनाए जा रहे हैं। बच्चे, नौजवान को स्वस्थ वातावरण, रोजगार हेतु तैयार करना है। उन्होंने कहा खेल के मैदान में मिट्टी के समतलीकरण हो, झूले, वॉलीबॉल कोर्ट, आदि की व्यवस्था हो। उन्होनें कहा कि 26 जनवरी तक जनपद में बनाये जा रहे खेल के मैदानों का लोकार्पण किया जाए। इससे पहले जिलाधिकारी द्वारा विकासखंड परिसर में विभिन्न महिला समूह द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया गया। स्टॉलों में सैनिटाइजर, दोना पत्तल, नर्सरी पौधे, गरम मसाले की पैकेजिंग आदि महत्वपूर्ण थे। जिलाधिकारी ने एसएचजी ग्रुप की महिलाओं से विभिन्न उत्पादों से उनकी प्रति माह आय, बाजार आदि के बारे में पूछताछ की। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कप्तानगंज रत्निका श्रीवास्तव, उपायुक्त मनरेगा राकेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी अभय यादव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जियावन मौर्य एवं समस्त खंड विकास अधिकारी व सभी संबंधित मौजूद रहे।