श्रीमती विंध्यवासिनी देवी जूनियर हाईस्कूल में बाल दिवस पर खेल उत्सव का आयोजन हुआ
भिटौली: घुघली विकास खंड में स्थित श्रीमती विंध्यवासिनी देवी जूनियर हाईस्कूल में बाल दिवस के पूर्व खेल उत्सव का आयोजन हुआ। श्रीमति विंध्यवासिनी देवी विद्यालय में भी बाल स्वच्छता मिशन का विशेष रूप से आयोजन किया गया। स्कूल में निबंध, कविता, चित्रकला और पेंटिंग, कबड्डी, खोखो, आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया। बाल दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों ने चाचा नेहरू बन उनके प्रति अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर छोटे बच्चों ने विभिन्न आकर्षक एवं मोहक कविताओं से सबको भाव विभोर कर दिया। मुख्यअतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष परदेशी रविदास ने कहा चौदह नवंबर को भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. चाचा नेहरी के मन में बच्चों के प्रति स्नेह, प्यार कूट-कूटकर भरा हुआ था, बच्चे भी उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे. प्रधानाध्यापक जमीरूद्दीन खान ने कहा पंडित नेहरू हमेशा बच्चों और उनके अधिकारों के लिए आगे बढ़े. बच्चों के लिए उनके प्रसिद्ध कोट्स में से एक है, “आज के बच्चे कल का भारत बनाएंगे. जिस तरह से हम उन्हें लाएंगे, वही देश का भविष्य तय करेगा.” बच्चों की शिक्षा के लिए उनके पास बहुत विकसित दृष्टि थी. एम्स, आईआईटी और आईआईएम जैसे संस्थान उनके ही नजरिए के अनुसार स्थापित किए गए हैं.

