परिषदीय विद्यालयों के खेल किट में भी हो रहा खेल,
लक्ष्मीपुर महराजगंज परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के लिए खेलने के सामान की खरीदारी में लक्ष्मीपुर खंड शिक्षा अधिकारी ने खेल करना शुरू कर दिए है। ठेकेदारों के माध्यम से स्कूलों में पांच से लेकर दस हजार रुपये तक की खेल किट जबरन भेजवाई गई है। जबकि यह सामान विद्यालय की प्रबंध समिति को खरीदना है। बीईओ की ठेकेदारी से शिक्षक परेशान हैं। परिषदीय स्कूलों में राज्य परियोजना ने खेल प्रतियोगिता कराने के लिए खेलों का सामान खरीदने के लिए धनराशि उपलब्ध कराई है। जिसमें प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में पांच-पांच हजार रुपये और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 10-10 हजार रुपये से खेल का सामान खरीदा जाना है। सामान खरीदारी में व्यायाम शिक्षकों का सहयोग लेने के निर्देश दिए गए है। लेकिन लक्ष्मीपुर खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने क्षेत्र में खेल किट के नाम से स्कूलों में खेलों का सामान ठेकेदारों के माध्यम से जबरन भेजवा दिया है। बीईओ द्वारा भिजवाया जा रहा सामान बेहद घटिया है। जो शिक्षक खेल किट नहीं ले रहे हैं उन पर दबाव बनाया जा रहा है। खेल किट में सामान की गुणवत्ता और मानकों का ध्यान नहीं रखा गया है। ऐसे में शिक्षक भी परेशान है। शासन के आदेश की माने तो सामान की खरीदारी विद्यालय प्रबंध समिति को करनी है। सामान विद्यालय की आवश्यकता के अनुसार खरीदा जाना है। लेकिन आदेश को ताक पर रख कर मनमानी की जा रही है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सामान विद्यालय प्रबंध समिति को खरीदना है। अगर बीईओ सामान सप्लाई कर रहे हैं तो गलत है, मामले की जांच कराई जाएगी।