बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर पर देवदह व रामग्राम में विशेष कार्यक्रम
लक्ष्मीपुर के देवदह से चौक बाजार के रामग्राम तक बाइक जलुस,
लक्ष्मीपुर/ महराजगंज:लक्ष्मीपुर के देवदह और चौक बाजार के रामग्राम बौद्ध टीलों पर बुद्धपूर्णिमा की तैयारियों को लेकर बनर्सिहा कला गौतम बुद्ध के ननिहाल देवदह में देवदह रामग्राम बौद्ध विकास समिति के पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक रविवार को हुई। जिसमें सदस्यों ने निर्णय लिया कि 16 मई को बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व पर देवदह से रामग्राम के टीले तक भव्य बाइक रैली निकाली जाएगी। दोनो स्थानों पर पूजा बंदना का विशेष कार्यक्रम किया जाएगा। जिसके लिए समिति के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस कार्यक्रम में जनपद के बौद्ध विहारों से बौद्ध भिक्षुओं धर्मावलंबियों को बुलाया गया है देवदह रामग्राम बौद्ध विकास समिति के अध्यक्ष जितेंद्र राव ने बताया कि ऐतिहासिक बौद्ध स्थल गौतम बुध का ननिहाल देवता में आगामी 16 मई को पूर्व की भांति बुद्ध पूर्णिमा पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें ऐतिहासिक टीमों के पूजा अर्चना पंचशील के बाद चौक बाजार क्षेत्र के जंगल में स्थित राम ग्राम बौद्ध स्थल पर भी पूजा अर्चना किया जाएगा। बाइक जलूस देवदह से 9 बजे चलकर रामग्राम 10 बजे पहुचेगी। कार्यक्रम की सफलता को लेकर बौद्ध धर्मानुयायियों के साथ तैयारियों पर पूरी चर्चा की गई है। इस कार्यक्रम में जनपद के बौद्ध विहारों से बौद्ध भिक्षु को आमंत्रित किया गया है। राम ग्राम में बौद्ध धर्मावलंबियों के साथ विशेष पूजा अर्चना और बंदना किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष जितेंद राव ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रह्लाद गौतम ने किया।
इस अवसर पर इस अवसर पर समिति के लक्ष्मीचन्द्र पटेल, हरिश्चंद्र चौधरी, राम लखन गौतम, नाथ प्रसाद, रोहित गौतम विजय कुमार सुरेश कुमार द्विवेदी प्रभुनाथ दिग्विजय शोहरत दीपेंद्र रामकिशन रामधनी शिव पूजा पांडे दुर्गा घर यादव जय प्रकाश चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे