सपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का मनाया जन्म दिन,
सिसवाबज़ार/महराजगंज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन सिसवा नगर पालिका परिषद के अंतर्गत सपा नेता प्रमोद शर्मा के आवास पर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, बतौर मुख्यातिथि-सिसवा विधानसभा 317 के पूर्व प्रत्याशी व पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल रहे अपने वक्तव्यो में मंत्री जी ने कहा कि सिसवा की जनता ने विगत विधानसभा चुनाव में जिस तरह से मुझे प्यार और स्नेह दिया उसका मै जीवन भर कर्जदार रहूँगा समाजवादी पार्टी सिसवा के जो कैडर कार्यकर्ता है उनसे कहना चाहता हु की आगामी नगर पालिका परिषद के चुनाव को देखते हुए अपनी तैयारी मजबूत रख्खे ताकि नगर पालिका चुनाव को ताकत के साथ लड़ा जा सके । विधानसभा अध्यक्ष विद्यासागर यादव द्वारा जन्मदिन पर सबको बधाई देते हुए सबको आगामी तैयारी पर ध्यान केंद्रित करने को कहा नगर पालिका परिषद के उपचुनाव में निर्दल प्रत्याशी के रूप में प्रमोद शर्मा के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद सिसवा के उपचुनाव में प्रमोद शर्मा को 6000 मत प्राप्त हुए इस हिसाब दलीय कार्यकर्ता अगर साथ होते तो प्रमोद शर्मा की जीत पक्की थी उक्त कार्यक्रम का संचालन जिलासचिव राकेश सिंह उर्फ़ रिंकु सिंह ने किया कार्यक्रम का समापन करते हुए प्रमोद शर्मा ने आये हुए कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से-पूर्व विधानसभा अध्यक्ष महातम यादव,संजय यादव ,ब्लॉक अध्यक्ष नदीम अहमद,नुरुल हक,नगर अध्यक्ष बशिष्ठ यादव,सद्दाम हुसैन,लोहिया वाहिनी के नगर अध्यक्ष ईश्वर यादव,अशोक पाण्डेय,आनन्द जायसवाल, नौशाद अहमद,राकेश शर्मा,पप्पू गौड़,सोनू खरवार,पप्पू विश्वकर्मा,मंगलेश राणा,बिजली भारती, छोटू यादव सहित समस्त कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही ।