

महराजगंज। नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल के भांजे गौरव जायसवाल की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने मुख्य आरोपी रामबेलास यादव को 24 घंटे के अंदर पुलिस की टीम गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से वारदात में इस्तेमाल पिस्टल एवम आरोपित का खून से सनी सर्ट भी बरामद किया गया है जो खून से रंगा था। पत्रकारों से पूछे जाने पर एसपी ने बताया कि गौरव जायसवाल बीजेपी नेता व चेयरमैन कृणागोपाल जायसवाल का भांजा पेसे से वकील थे और आरोपित दोनो दोस्त थे आपसी विवाद जो कई बार हुआ था उस रात भी दोनो एक साथ थे आपसी विवाद हुआ जिससे पहले से तैयार अभियुक्त पिस्टल से फायर कर दिया जिससे कि गौरव जायसवाल की मौत हो गई। एसपी प्रदीप गुप्ता ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा, सोमवार की रात चिउरहा स्थित शराब की दुकान के पास हुई वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से खोखा मिला. पुलिस की मुलाकात एक चश्मदीद से हुई, जिसने अपराधी का हुलिया और घटनाक्रम की जानकारी दी. पुलिस हुलिया और फुटेज के आधार पर देर रात मुख्य आरोपित की पहचान कर ली. पुलिस ने उसके घर पर छापा मार कर पकड़ा और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और निशानदेही पर पिस्टल भी बरामद किया गया। और पुलिस टीम को पच्चीस हजार का इनाम दिया गया है अन्य इनाम के लिए एडीजी से बात की हुई!