संविधान व लोकतंत्र बचाओ जन चौपाल कार्यक्रम में गरजे सपा नेता
बांसगांव,गोरखपुर। रविवार को समाजवादी पार्टी द्वारा ग्राम सभा लालपुर संबिधान व लोकतंत्र बचाओ जन चौपाल का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि ब्रजेश कुमार गौतम जिलाध्यक्ष , विशिष्ट अतिथि अजय कन्नौजिया व दीपक बौद्ध, अध्यक्षता मुन्ना भारती प्रधान लालपुर तथा आयोजक बलराम यादव पूर्व प्रधान रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ रवि शंकर राय जिला सचिव ने किया।
जन चौपाल को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान को वर्तमान भाजपा की सरकार द्वारा निष्प्रभावी किये जाने का कुत्सित व षड़यंत्रकारी प्रयास किया जा रहा है तथा देश में लोकतंत्र ही हत्या की जा रही है। संविधान में दलित व पिछड़े समाज को जो ताकत बाबा साहब ने दी है उस ताकत को कमजोर करने की साज़िश रची जा रही है तथा हमारे अधिकार हमसे छिनने की पुरजोर कोशिश की जा रही है। श्री गौतम ने कहा कि बाबा साहब ने लोकसभा और विधानसभा की निर्धारित सीटों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए सीटों को आरक्षित कर हम दलित समाज के लोगों को चुनाव लड़ने का अधिकार दिया ताकि देश की संसद में अपने समाज के लोगों की आवाज चुनाव जीतने के बाद एक प्रतिनिधि होने के नाते उठा सकें।ये बाबा साहब की दूरगामी सोच थी उसी तरह उ० प्र० में स्व. मुलायम सिंह यादव ने जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायतों में आरक्षण देकर दलितों व पिछड़ों को भी सीटें आरक्षित कर चुनाव लड़ने का हक प्रदान किया,ये नेता जी की दूरगामी सोच थी। उक्त दोनों महापुरुषों ने शोषित वंचित समाज के लिए ऐतिहासिक कार्य किया।
आज उस अधिकार को खत्म करने की साज़िश रची जा रही है। सरकारी नौकरियों को निजी हाथों में सौपकर सरकार आरक्षण को समाप्त करना चाहती है।
कार्यक्रम को डॉ रवि शंकर राय, रवि प्रताप यादव,शिव कुमार दूबे, दीपक बौद्ध, घनश्याम राव, देवब्रत सिंह तथा अजय कुमार पासवान ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में अर्जुन यादव, रामनिरंजन यादव, मृत्युंजय पाण्डेय, संदीप सिंह, बलराम यादव, जितेन्द्र कुमार, सुभाष यादव, बीरपाल कन्नौजिया, प्रदीप यादव, उमेश यादव, यदुवंश यादव, सुरेन्द्र यादव, लल्लन यादव आदि लोग उपस्थित रहे।