उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
सपा नेता राजकुमार निषाद ने दिखाई दरियादिली, एक्सीडेंट में घायलों को पहुंचाया अस्पताल
महराजगंज।
सपा ने राजकुमार निषाद ने शनिवार को पार्टी कर्यालय महराजगंज से वापस लौटे समय फरेंदा महराजगंज मार्ग के पकड़ी चौराहे के पास मार्ग दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाकर दरियादिली दिखाई।
मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार निषाद पार्टी कार्यालय से वापस फरेंदा आ रहे थे कि पकड़ी के पास उनकी नजर भीड़ पर पड़ी,उन्होंने गाड़ी रुकवाकर मामला को पता किया तो यहां भीड़ के बीच मार्ग दुर्घटना में घायल, महिला व पुरुष दर्द से कराह रहे थे उन्होंने दरियादिली दिखाते हुए तत्काल घायलों को अपने हाथों से फार्च्यूनर ने बिठाकर कर इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहाँ पर भर्ती कराकर समुचित चिकित्सा मुहैय्या करवाया। लोगो ने श्री निषाद द्वारा किये गए इस नेक कार्य की सराहना की।