सपा नेता गणेश शंकर पाण्डेय ने जिलाध्यक्ष से साथ मिलकर की संयुक्त प्रेस वार्ता,
सपा ज्वाइन करने के बाद पहली बार पनियरा विधानसभा में कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
परतावल
उत्तर प्रदेश में बड़े नेता के तौर पर विख्यात पूर्व सभापति गणेश शंकर पाण्डेय के सपा ज्वाईन करने के बाद पहली बार विधानसभा पनियरा के परतावल में अपने आवास पर पहुँचे जहां भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। यहाँ उन्होंने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि अब तक केन्द्र व राज्य की भाजपा की डबल इंजन सरकारें केवल वादा खिलाफी करके लोगों को सिर्फ गुमराह करने का काम किया है। भाजपा राज में महंगाई, बीमारी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को पूरा प्रोत्साहन मिला है। सपा सरकार में किये गए कार्यों को अपना कार्य बताने में लगी हुई है। केवल पत्थर लगाकर उदघाटन करके इसका श्रेय ले रही है। लेकिन जनता अब इनसे ऊब चुकी है, इन्हें समझ चुकी है और इस बार 2022 में सपा सरकार और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प ले चुकी है।
उन्होंने भाजपा की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि क्रय केंद्रों पर खरीद नहीं हो रही है सरकार डीएपी और खाद उपलब्ध नहीं करा पा रही । सरकार किसान दर दर भटक रहे हैं,लाइनों में मर रहे हैं। कीटनाशक और दवाइयां महंगे हो गए हैं।शिक्षक अभ्यर्थियों और शिक्षामित्रों की कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बेरोजगार नौजवान भटक रहे हैं।आये दिन परीक्षा के पहले ही प्रश्न पत्र लीक हो जाती है और परीक्षा रद्द कर दिया जाता है ।वर्तमान सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं, अस्पतालों में बेड नहीं है, डॉक्टर नर्स नहीं है, एम्बुलेंस नहीं है। डीजल-पेट्रोल गैस की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। बिजली की आपूर्ति पर्याप्त नहीं हो रही और बिजली के दाम बढ़ते जा रहे हैं। थाने तहसील पर गरीब असहाय जनता को प्रताड़ित किया जा रहा है एफ आई आर तक नहीं लिखी जा रही है। हत्या, ब्लात्कार, डकैती, चोरी ये सब आज के सरकार में जैसे आम बात हो गयी है ।
सपा सरकार ने भविष्य की संभावनाओं के मद्देनजर छात्र-छात्राओं को 18 लाख लैपटॉप बांटे थे। भाजपा सरकार के आते ही यह योजना बंद कर दी गई। भाजपा तब इसका मजाक उड़ाती थी, आज वही बुनियादी जरूरत बन गए हैं। सपा सरकार आते ही पुनः ये योजना लागू की जाएगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार आती है तो जो स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बुरी है,उस पर विशेष ध्यान रहेगा । शिक्षा एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेष ध्यान होगा ।सड़क बदहाल है, सड़को का निर्माण अतिआवश्यक है।किसानों को क्रय केन्दों पर एवं खाद बीज या आवश्यक हर समस्या का समाधान किया जायेगा।पनियरा में तहसील की आवश्यकता है तहसील स्थापित किया जाएगा ।
इस दौरान पनियरा विधानसभा अध्यक्ष लल्ला यादव, ब्लॉक अध्यक्ष विनय पाण्डेय, समाजसेवी धीरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी, प्रदीप त्रिपाठी,संतोष पाण्डेय,चंदन कृष्ण त्रिपाठी, पूर्व प्रधान आलमगीर सिद्दीकी,शमशाद आलम,रघु यादव, जाबिर अली ,इजहार अली,राहुल पाण्डेय के साथ सैकड़ों लोग मौजूद थे।