उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
एसपी ने अतिसंवेदनशील गांव बड़हरा बरईपार का किया निरीक्षण,
परतावल/महराजगंज
आगमी त्योहार के मद्देनजर एसपी प्रदीप गुप्ता ने बयालिसगाँवा के अति सवेदनशील गांव बड़हरा बरईपार में आगामी त्योहार नाग पंचमी और मोहर्रम को देखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से सम्प्पन कराने हेतु गांव में पहुँचकर पैदल गस्त किया और लोगो से शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार को सम्प्पन कराने के लिये अपील किया। वही गांव में बने मस्जिद का निरीक्षण किया। साथ ही लोगो को बताया कि न तो ताजिया निकलेगा औऱ न ही जुलूस निकलेगा । इस दौरान इंस्पेक्टर श्यामदेउरवा सुनील कुमार राय,पीआरओ ,कास्टेबल समेत भारी संख्या में पुलिसबल और ग्राम प्रधान हेसामुद्दीन खान आदि उपस्थित रहे।