जिला कार्यालय पर सपा ने आमिर हुसैन कि अध्यक्षता में किया बैठक,
महराजगंज
जिला कार्यालय पर पार्टी के जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय पर मासिक बैठक हुयी । बैठक में बूथ कमेटी के प्रगति, गांव गांव चौपाल कार्यक्रम, मतदाता सूची में नाम शामिल कराने और समाजवादी बुलेटिन के वार्षिक सदस्यता अभियान पर चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया l
बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने कहा कि हमे बूथ मजबूत करने की जरूरत है और आज गांव – गांव चौपाल के माध्य से समाजवादी विचारों और समजावादी पार्टी के मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समय में किये गये जनहित और विकास कार्यों को जन – जन तक पहुँचाने की जरूरत है l आज जनता भारतीय जनता पार्टी के नितियो से जनता त्रस्त है महंगाई बेरोज़गारी भ्रष्टाचार चरम पर है, जनता समाजवादी पार्टी के तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है ।
अपने सम्बोधन में पार्टी के पूर्व विधायक कौशल किशोर उर्फ मुन्ना सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव ही एक मात्र विकल्प है जो इस भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंक सकते हैं।
बैठक को पूर्व विधायक श्रीपत आजाद, हरेन्द्र कृष्ण त्रिपाठी, राहुल मिश्र, अमीर खान, अमरनाथ उर्फ लल्ला यादव, विद्यासागर यादव ने भी संबोधित किया l बैठक का संचालन पार्टी के जिला महासचिव दीनबन्धू यादव दीपू ने किया ।
बैठक में पार्टी में राजेश यादव , आमिर खान ,अतूल पटेल , जितेन्द्र यादव , विन्द्रेश कन्नौजिया , राहुल मिश्रा , अमरनाथ यादव , राधेश्याम मौर्या , केशव जायसवाल , सूरज यादव , अंनत निषाद , विद्यासागर यादव , पप्पू खानपुर , भोला यादव , प्रद्युम्मन शर्मा , विजय यादव , रिंकू सिंह , शैलेश सुल्तानिया , शुभम यादव , भोजराज साहनी आदि लोग उपस्थित रहें ।