सपाइयों ने सादगी से मनायाधरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन

नसरुल्लाह अंसारी
कुशीनगर/धरती पुत्र मुलायम सिंह के नाम से विख्यात पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पहली जयंती पर कुशीनगर विधानसभा के बाड़ी पुल पर एक कार्यक्रम आयोजित कर उनकी पहली जयंती पर याद किया गया इस दौरान गरीबों में कंबल व अंग बस्त्र वितरित किया गया । मंगलवार को बाड़ी पुल पर पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के पहली जयंती के अवसर पर सपाइयों ने गरीब़ो में अंगबस्त्र व कंबल बितरित किया इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुशीनगर विधान सभा के सपा के पूर्व विधान सभा प्रत्याशी रहे सपा नेता राजेश प्रताप राव बंटी ने कहा कि आज नेताजी के बिना उनकी पहली जयंती मनाया जा रहा है। जिसको आज हम लोग समता दिवस के रूप में मना रहे। नेता जी हमेशा समाज के
दबे कुचले बंचित शोषित लोगों के साथ खड़े रहते थे। उन्होने हमेशा समाज के सभी बर्गो को साथ लेकर चलने का कार्य किया । आज उनकी कमी सबको खल रही है। कार्यक्रम को वीरेन्द्र सिंह सैथवार,उदयनरायण गुप्ता,उग्रसेन यादव,श्मसाद सोनू,प्रसून जयसवाल,अक्षय पाण्डेय आदि ने भी संबोधित किया इस दौरान 150लोगो में कंबल बितरित किया गया । संचालन निवर्तमान विधान सभा अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने किया इस दौरान शैलेश सिंह,प्रदीप सिंह,मुबारक अली,असंगर,मंटू जयसवाल,राहुल पटेल,मैनुद्दीन अंसारी,अमेरिकन खरवार,आशिंक अली,मुस्तफा बड़े,चंदन राज,अमित शुक्ला,सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।