जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ समाधान दिवस,मामले आए 73, निस्तारण केवल एक
गौरव सिंह,बांसगांव– जिलाधिकारी के अध्यक्षता में बांसगांव तहसील सभागार में संपन्न हुए संपूर्ण समाधान दिवस में कल विभिन्न विभागों के 73 मामले पंजीकृत किए गए। जिसमें एक का समाधान किया गया। शेष प्रार्थना पत्र संबंधित विभागों के अधिकारियों को निस्तारण के लिए सुपुर्द कर दिया गया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह ने जिलाधिकारी गोरखपुर को पत्रक के माध्यम से नगर की समस्या से अवगत कराया नगर की संपत्ति मे मवेशी खाना और सब्जी मंडी को नगर पंचायत मे निहित करने का आग्रह किया तथा अवगत कराया कि इस स्थान की साफ-सफाई पशुओं की आश्रय की व्यवस्था सब्जी मंडी मे सड़क लाइट शौचालय का निर्माण व रखरखाव नगर पंचायत के तरफ से होता रहा है।
बांसगांव नगर पंचायत के वार्ड संख्या आठ निवासी राम गोविंद जायसवाल पुत्र दूधनाथ जायसवाल ने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि नगर पंचायत में एक पुरानी दुकान वार्ड संख्या०2 मौजा बड़ावन बांसगांव कौड़ीराम मार्ग पर स्थित है। प्रार्थी के द्वारा रजिस्टर्ड बैनामा 1954 में कराया गया था ,दूसरी तरफ रजनीश सिंह पुत्र राणा प्रताप सिंह निवासी वार्ड संख्या 6 नगर पंचायत बांसगांव ने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि हमने 3 अक्टूबर 2023 को रजिस्टर्ड बैनामा सहित आवादसुदा भूमि का रजिस्टर्ड बैनामा कराया है। और उसपर अपना निर्माण कार्य करवा रहा था। उस निर्माण को नंदलाल गुप्ता द्वारा जबरदस्ती रुका रहे हैं
मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने तहसीलदार बांसगांव नरेंद्र कुमार को आदेशित किया है कि तीन दिन के अंदर आख्या बनाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें तथा मौके पर निर्माण कार्य रोक दिया जाए।
इस मौके पर नायब तहसीलदार अभिषेक मिश्रा,सीओ बांसगांव प्रशाली गंगवार, राजस्व निरीक्षक आशीष शाही, विवेक कुमार समेत समस्त विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।