समाजसेवी ने कम्पोजिट विद्यालय में बच्चो के बैठने के लिये दिएbडेढ़ लाख का डेस्क बेंच

गोरखपुर /सहज़नवा ब्लाक के बैजलपुर स्थित कम्पोजिट विद्यालय बैजलपुर में शनिवार को वीके पोल्ट्री फर्म सहज़नवा के एमडी और वरिष्ठ समाजसेवी विनोद सिंह द्वारा लगभग 200 बच्चो के बैठने के लिये डेढ़ लाख के डेस्क बेंच दिए गए। जिससे बच्चो में खुशी की लहर दौड़ गयी, विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित अन्य स्टाफ और अभिभावको ने समाजसेवी का आभार जताया।
बताते चले कि कम्पोजिट विद्यालय बैजलपुर में 230 बच्चे नामांकित है, बच्चो को नीचे फर्श पर बैठना पड़ता था। विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमल भास्कर ने समाजसेवी विनोद सिंह से डेस्क बेंच के लिये आग्रह किया था, क्योकि वीके फोल्ट्री फर्म के एमडी विनोद सिंह द्वारा ऐसे कई सामाजिक और पुनीत कार्य क्षेत्र में किया गया है, शनिवार को वरिष्ठ समाजसेवी ने 24 सेट डेस्क बेंच, 2 कुर्सी, 2 मेज कम्पोजिट विद्यालय बैजलपुर में लगवा दिया गया। जिससे अब बच्चे डेस्क बेंच पर बैठ रहे है। इससे सभी छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर थी, इसके साथ ही विनोद सिंह द्वारा बच्चों में खाद्य पदार्थ भी वितरित किया गया, और उनके द्वारा विद्यालय प्रशासन को यह आश्वस्त किया गया कि आने वाले समय में विद्यालय के लिए और छात्र छात्राओं के हित को ध्यान में रखते हुए और भी कार्य किए जाएंगे।
इस अवसर पर कम कंपोजिट विद्यालय बैजलपुर के हेड कमल भास्कर, स.अ प्रियंका सिंह, मोनिका जयसवाल, आभा पाठक, नवनीत मिश्रा, विक्रम प्रताप सिंह, विजयलक्ष्मी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।