गोरखपुर
समाजसेवी दिलीप मौर्या को मिली जान मारने की धमकी
सहजनवां गोरखपुर।हरपुर बुदहट क्षेत्र के रेवडा निवासी समाजसेवी दिलीप मौर्या को रामरेखा पासवान नामक युवक ने जान मारने की धमकी दी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लगभग छः माह पूर्व रामरेखा पासवान ने टीन सेट का कार्य कराया था। जिसमें वह ₹16000 उधार लिए दिलीप कुमार मौर्य के रिश्तेदार से जब दिलीप कुमार के रिश्तेदार रामरेखा पासवान से अपने पैसे मांग रहे थे ।वह पैसा न देने से आना कानी कर रहे थे जब इसकी जानकारी दिलीप मौर्य को हुआ। जबकि वह भी रामलेखा पासवान से पैसों के बारे में बात किये। तो वह दिलीप मौर्य से झगड़ा करने पर उतारू हो गए है। लेकिन दिलीप मौर्य झगड़ा को अनदेखा करते हुए। वहां से वापस चले आए। इस संदर्भ में दिलीप कुमार मौर्य थाने पर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।