समाजसेवी ने स्कूली बच्चों संग मनाई अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि
-सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के लगभग 500 बच्चों को वितरित की कॉपी, पेन, पेंसिल और बिस्किट
गौरव सिंह,बांसगांव,गोरखपुर। डेढुई कमाल चक निवासी युवा नेता एवं समाजसेवी शिव शम्भू यादव ने अपने पिता पूर्व प्रधान स्व0 राधेश्याम यादव जी की तीसरी पुण्यतिथि बड़े ही सादगी के साथ स्कूली बच्चों संग मनाई।
उक्त अवसर पर शिव शम्भू ने अपने ग्राम सभा के तीन प्राथमिक विद्यालय एवं रानी भैसा के गुलईचा देवी स्कूल सहित अन्य विद्यालयों के लगभग 500 बच्चों के बीच पहुंचकर उन्हें कॉपी, पेन, पेंसिल और बिस्किट वितरित किया। उन्होंने कहा की मेरे पिताजी जी एक सरल व्यक्तित्व के इंसान थे।वो हमेशा से लोगों के बीच में रहकर उनकी सेवा करना चाहते थे। उन्ही के कदमों पर मैं भी चलना चाहता हूं।
और इसी कारण मैं उनकी पुण्यतिथि बच्चों के बीच आकर मनाता हूं।
इस अवसर पर शिक्षक ,भोला यादव , रामआसरे, देवेंद्र कुमार, नागेंद्र कुमार, राहुल कुमार, प्रधान शेषनाथ यादव ,प्रधान जितेंद्र निषाद ,रणवीर गौंड कोटेदार, घनश्याम यादव, कुलदीप चौहान, राज,सुधीर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।