समाज सेवा: एसएचएफ ट्रस्ट व रोटरी क्लब ने 200 कंजर परिवारों में बांटा राशन
एनडीटीवी 24 टीम
गोरखपुर। हकीकत में जमीनी स्तर पर हर समुदायों के बीच हर स्तर पर हर प्रकार से संबंधित समाज सेवा करने वाली एकमात्र संस्था सीड ऑफ होप फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट व रोटरी क्लब गोरखपुर मिड टाउन के सहयोग से कंजर समाज के बीच में काफी बड़ी मात्रा में 200 से ज्यादा परिवारों में राशन का वितरण किया गया।
राशन के वितरण में चावल, आटा, दाल, तेल, नमक, चीनी, चाय पत्ती, गुड,आलू, प्याज व सैनिटरी नैपकिन आदि चीजों का वितरण किया गयाl कंजर समाज के कई कबीले हैं जो ग्राम पंचायत गोप्लापुर, बसंतपुर, जोगियाबारी, भंवराबारी, अलीगढ़ आदि जगहों से इकट्ठे हुए और 200 से ज्यादा परिवारों को राशन बांटा गया, यह कंजर समाज मुख्य रूप से भिक्षा मांगने का कार्य करता है और उसी कार्य से अपने परिवार का भरण पोषण करता हैl इनके बीच में शिक्षा का बहुत अभाव है, कोई उचित रोजगार या कमाई का जरिया नहीं हैl इनके बीच में बहुत सारी बीमारियां भी होती हैं क्योंकि यह लोगों में अज्ञानता बहुत ज्यादा हैl इसके पहले सभी परिवारों में एसएचएफ ट्रस्ट द्वारा तिरपाल का वितरण बारिश से बचने के लिए किया गया थाl सभी लोग राशन पाकर बहुत खुश हैंl