पिकअप पर लदे 6 गौवंशीय पशु बरामद, तस्कर फरार
फरेंदा ,महराजगंज
फरेंदा पुलिस ने मंगलवार को कस्बे से सटे मथुरा नगर पिक्चर पैलेस के पास से 6 गोवंश पशु एक पिकअप पर लदा हुआ बरामद किया है,जबकि पशु तस्कर मौके से फरार हो गए। उक्त मामले में पशु क्रूरता और गोवध निवारण अधिनियम के तहत अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
प्राप्त सूचना के अनुसार थाना फरेंदा के उपनिरीक्षक विजय द्विवेदी मंगलवार को गस्त कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे की मुखबीर द्वारा एक पिकअप वाहन पर गौवंशीय पशु को लाद कर तस्करों द्वारा भागने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस को देख कर पशु तस्कर भागने में सफल रहे ।मौके से एक अदद पिकअप बीआर 28 जीए 4221 , 6 अदद गोवंश के जानवर बरामद किया गया। इसमें कुछ जानवर रस्सी में बंधे होने से चोटिल हो गए हैं । पशु चिकित्सक को बुलाकर उनका चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है।पुलिस पिकअप व पशुओं को कब्जे में लेते हुए जांच में जुटी रही।