उत्तरप्रदेशमहाराजगंज

बीआरसी परतावल पर संपन्न हुआ एस एम सी संगोष्ठी कार्यक्रम,

इस तरह के आयोजनों से बच्चों के मानसिक विकास को आत्मबल मिलता है : विधायक

राम प्रवेश उपाध्याय

नगर पंचायत परतावल के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शनिवार को ब्लॉक स्तरीय एस0एम0सी0 संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष / पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह रहे । इन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । मुख्य अतिथि को खंड शिक्षा अधिकारी राज किशोर सिंह ने माला पहनाकर तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । मंच के संचालन की जिम्मेदारी पूजा शुक्ला एवं रिचा शुक्ला ने निभाया। पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने सबसे पहले अपने संबोधन में भारत माता की जय के साथ शुरू किया और उन्होंने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं में सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं और उनको शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ा जाए।इस एस0एम0सी संगोष्ठी का मुख्य उद्देश यही था कि डीबीटी के माध्यम से बच्चों के माता-पिता अभिभावकों के खातों में यूनिफॉर्म, स्वेटर ,जूता मोजा, स्कूल बैग क्रय करने हेतु 1100 रुपए की धनराशि भेजे जाने के प्रति जन समुदाय को जागरूक करना विद्यालयों में बच्चों को प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना । आउट ऑफ स्कूल के बच्चों के चिंतन का नामांकन हेतु शारदा कार्यक्रम के बारे में जागरूक करना दिव्यांग बच्चों हेतु समर्थ कार्यक्रम विद्यालयों के संबंध में जागरूक करना ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत ग्राम प्रधानों को समस्त विद्यालयों के संस्करण हेतु प्रेरित करना भारत एवं मिशन के अंतर्गत विद्यालय में गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा हेतु किए जा रहे प्रयासों के बारे में चर्चा करना। इस संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम में कमपोजिट विद्यालय राजवल के बच्चों ने मन मोह देने वाला कार्यक्रम पेश किया तथा साथ ही कमपोजिट विद्यालय गोधवल और महुआ महुई के बच्चों ने बाल विवाह पर एक नाटक का मंचन किया जिससे प्रांगण में बैठे दर्शकों का मन मोह लिया ।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान महराजगंज रविंद्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख परतावल आनंद शंकर वर्मा ,वित्त एवं लेखा अधिकारी बेसिक शिक्षा विभाग दुर्गेश यादव , संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी परतावल राज किशोर सिंह ,खंड विकास अधिकारी परतावल चंद्रशेखर कुशवाहा, खंड शिक्षा अधिकारी सिसवा श्याम सुंदर पटेल, संयोजक ए0आर0पी नित्यानंद मिश्रा, बसंत पांडे, विपिन मणि, ओम प्रकाश कनौजिया ,मृत्युंजय पाठक, शंभू सिंह मुख्य कंप्यूटर ऑपरेटर, ऋषभ अकाउंटेंट ,तीजील श्रीवास्तव ,रानी मिश्रा , स्वेच्छा श्रीवास्तव के साथ ही साथ ग्राम प्रधान एस0एम0सी अध्यक्ष भी काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!