डीजी शक्ति मिशन के अंतर्गत छात्रों में बटा स्मार्टफोन।

टैबलेट व स्मार्ट फोन पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे, विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा किया गया वितरण,
परतावल/महराजगंज परतावल ब्लाक अंतर्गत डीजी शक्ति मिशन कार्यक्रम के मुख्यातिथि के रूप में पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ने मां सरस्वती के प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर, पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने सरकार के लाभकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा किया। कहा कि आज के दौर में शिक्षा इंटरनेट के माध्यम से प्रदान की जाने लगी है। लेकिन आज भी कई छात्र ऐसे हैं जो अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण टेबलेट या स्मार्टफोन खरीदने में सक्षम नहीं है। ऐसे सभी छात्रों के लिए हमारे मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा यूपी में फ्री टैबलेट व स्मार्टफोन मुहैया करा रही है ताकि डिजिटल प्लेटफार्म के महतत्वता के विषय में विस्तार पूर्वक समझाया व बताया जा सके।और उन्हों ने कहा कि आज शिक्षा प्रदान करने के तरीके भी समय के साथ आधुनिक होते जा रहे हैं। अध्ययनरत युवाओं को तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण कर प्रदेश सरकार अपने महत्वाकांक्षी योजनाओं को धार देने का कार्य कर रही है डीजी मिशन शक्ति योजना 2021- 22 के तहत आज सोहवल में विजय कुमार अरूंधता देवी महाविद्यालय स्वर्गीय भगवंत पटेल पानमती देवी महाविद्यालय बसाहिया चंदरपुर व स्वर्गीय भभूति आईटीआई परतावल में स्थानीय विधायक ने टेबलेट व लैपटॉप छात्रों को वितरण किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक विजय मिश्रा, भाजपा वरिष्ठ नेता सुरेंद्र पाण्डेय, मीडिया प्रभारी कौशल श्रीवास्तव ,मंडल अध्यक्ष भाजपा उमेश गुप्ता,पूर्व प्रमुख निर्भय सिंह,ग्रामप्रधान पद्मावत मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष जय हिंद सिंह, रेखा सिंह, बृजेश सिंह पहलवान एवं तमाम अध्यापक गण एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।