महाराजगंज
GST के नाम पर हउवा न फैलाए, छोटे व मझोले दुकानदार घबराए नहीं,पढ़े और जागरुक हो
GST मे पंजीकृत ऐसे दुकानदार जिनका वार्षिक लेन देन 40 लाख है और GST जमा नही करते उनकी होगी जांच
फरेंदा,महाराजगंज
महराजगंज जनपद में डिप्टी कमिश्नर आर पी चौरसिया व राज्य कर अधिकारी मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में जनपद महराजगंज मे 3 टीमें जांच कर रही हैं जिससे फरेन्दा, कोल्हुई, मोहनापुर, बृजमनगंज, धानी,नौतनवा, अड्डा बाजार, समरधीरा ,बरगदवा, ठूठीबारी, निचलौल, पनियरा ,श्यामदेउरवा,सिन्दुरिया, सहित जनपद के कोने कोने में दहशत फैला हुआ और हजारों व्यापारी जीएसटी छापेमारी के डर से अपना- अपना दुकान बन्द कर फरार हो गए जिसमें छोटे बड़े दुकानदार शामिल है । इस सम्बन्ध में डिप्टी कमिश्नर आर पी चौरसिया व राज्य कर अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया की ये जांच डाटा एनालिसिस के आधार पर पकड़े गये जीएसटी मे कर अपवंचन से सम्बन्धित हैं । इस जांच में ऐसे व्यापारी जो जीएसटी में पंजीकृत हैं और कर का भुगतान नही करते हैं उनके विरुद्ध ही जांच की जा रही है। ऐसे अपंजीकृत व्यापारी जो जीएसटी की मानक सीमा मे नही आते उन्हे घबराने की आवश्यकता नही है वह अपना दुकान खोले रहे । साथ ही उन्होने बताया की ऐसे व्यपारी जो 1 वर्ष में 40 लाख का क्रय- विक्रय करते है वह GST कर का भुगतान समय से करा दे उनपर भी कार्रवाई नही होगी। और साथ उन्होंने बताया की जो छोटे व्यपारी है जिसका लेनदेन 1 वर्ष में 40 लाख से कम है और जो GST पंजीकृत नही है उनको घबराने की जरूरत नही है वह सब व्यापारी अपना व्यपार करे किसी प्रकार की जांच नही होगा। साथ ही उन्होनें कहा की राज्य कर विभाग की सभी सम्मानित करदाताओं से अपील है कि वे अपने रिटर्न समय से फाइल करायें और कर का भुगतान समय से करें डरे नही सरकार सहयोग करें ।