ब्रेकिंग
चिटफंड कंपनियों में फंसा धन: महाराजगंज के जमाकर्ताओं की पुकारमार्ग दुर्घटना में बाइक सवार की मौत: गोरखपुर जाते समय हादसे में घायल मित्र का इलाज जारीथानों में सीखेंगे पुलिस के कामकाज के गुड़कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाया मानवता का जज्बास्वर्ण जयंती समारोह पर आकर्षण का केंद्र रहा सांस्कृतिक कार्यक्रमरैली निकालकर एक मुश्त समाधान योजना के छूट के बारे में किया जागरूक,टिकुलहिया के जलाशय किनारे बने डंपिंग यार्ड से बढ़ रहा पर्यावरण और स्वास्थ्य संकटउपनिरीक्षक शहनवाज अहमद को पुलिस अनुसंधान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए किया गया सम्मानितदुर्घटना का दर्द: घुघली में बाइक टक्कर में तीन गंभीर घायलठंड बढ़ी, पुलिस निष्क्रिय: कोठीभार क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का कहरवैदिक मन्त्रों एवं पूजन अर्चन के साथ हुआ फर्म का उद्‌घाटनचार दिवसीय खेल प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारम्भसंभल दौरे पर केशव प्रसाद के साथ ब्रजेश पाठक ने भी बोला हमला,कहा-राहुल और अखिलेश दोनों नौटंकी कर रहे हैंहत्या के आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद लाइसेंसी असलहा व 02 जिंदा कारतूस बरामदजनपद में 03 दिसंबर 2024 को विभिन्न अपराधों के 37 अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने की विधिक कार्यवाही

गोरखपुर

गोरखपुर में एस.एस.जी इन्फा के साइट आफिस का हुआ शुभारम्भ

गोरखपुर। मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर को नवनिर्माण द्वारा सुसज्जित करने में तत्पर अनेक फर्मों / संस्थाओं में अग्रणी फर्म एस०एस०जी० इन्फा के तत्वावधान में निर्माणाधीन व्यवसायिक काम्प्लेक्स गैलेक्सी सेन्टर’ के सुचारू निर्माण तथा संचालन हेतु मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय के समीप तथा रानीडिहा चौराहा से पश्चिम मुख्य मार्ग पर एक साइट आफिस का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री महेन्द्र मिश्र जी पूर्व मुख्य लेखा अधिकारी जी०डी०ए० के कर कमलो द्वारा दीप प्रज्जवलन तथा पूजा द्वारा सम्पन्न किया गया। गैलेक्सी सेन्टर काम्पलेक्स में दुकानो के अलावे लाइब्रेरी, रेस्टोरेन्ट और कार्यालय तथा बैंक हेतु साथ ही एफ०एम०सी०जी० के बड़े कामर्शियल फ्लोर का निर्माण प्रस्तावित है।

साइट कार्यालय से निर्माण की गुणवत्ता का सुयोग्य अभियन्ताओं के देख रेख में इसी साइट आफिस द्वारा नियन्त्रण किया जायेगा । फर्म के पार्टनर्स श्री सुरेन्द्र मिश्र और श्री रमेश कुमार यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि हमारी फर्म एस०एस०जी० इन्फा अपने अवस्थापना के प्रारम्भ से ही

कुशल प्रबन्धन और कार्य संचालन में एक बड़ी निर्माण और कार्यदायी प्रतिस्ठान के रूप में कार्यरत है जिनके भागीदारों ने पूर्व से ही आस पास के शहरों में बड़े व्यवसायिक भवनों का निर्माण एक बड़ी टीम के साथ कुशलता पूर्वक निर्माण कार्य सम्पन्न किया है। आज फर्म के मोहद्दीपुर स्थित मुख्यालय के अतिरिक्त तीसरे। साइट आफिस का उद्घाटन किया जा रहा है। इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य और सम्भ्रान्त नागरिको ने उपस्थित होकर प्रतिस्ठान के पुष्पित- पल्लवित होने की शुभकामना प्रदान किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्व श्री नर्वदेश्वर पाण्डेय, राहुल शुक्ल (अभियन्तागण ) डी०के० राय, डा० जगदीश नारायण, मो० हनीफ, मो० शरीफ, नुरूलहुदा खान, सुयश वत्स, अमरजीत सिंह, रणजीत कुशवाहा, डी०के० पाण्डेय, दिवाकर नाथ पाण्डेय, आर०पी० पाण्डेय डा० सूर्यकान्त पाठक, डा० उपेन्द्र कुशवाहा, राज यादव, रामअवतार यादव आदि अनेक गणमान्य और सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!