वित्त राज्य मंत्री पहुचे सिसवा । कार्यकर्ताओं से मिले।
सिसवा/कोठीभार
वित्त राज्य मंत्री व छेत्रिय सांसद पंकज चौधरी आज सोमवार सायंकाल भाजपा कार्यकर्ता नीरज चौधरी के यहाँ मांगलिक कार्यक्रम में सम्मलित होकर कार्यकर्ताओं से कुशल छेम पूछा।
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कार्यकर्ता नीरज चौधरी के निवास पर पहुँच वर बधू को आशीर्वाद देकर।कार्यकर्ताओ के बीच सभी की समस्या व गोरखपुर में प्रधानमंत्री नरेंद मोदीके कार्यक्रम में पहुचने की अपील व पार्टीके द्वारा रैली में जनता व कार्यकर्ताओं को ले जाने हेतु साधन मुहैया की जानकारी भाजपा पदाधिकारियों से ली।इस दौरान विधानसभा नेता अजय कुमार श्रीवास्तव, राजीव चौधरी, रामेश्वर जायसवाल, राम नरायन जैस्वाल, दया शंकर सिंह,राजेश वैश्य,राम मिलन,नागेंद्र मल्ल, हरिकिशुन कुशवाहा, जय नरायन चौधरी,राकेश दुबे,राजू सिंह,रणधीर सिंह, श्री राम शाही, मदन राजभर,दशरथ प्रसाद,सहित सभी कार्यकता उपस्थित रहे।