भारत माता की जय व जयकारों से गूँजा सिसवा नगर,
अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आरएसएस ने निकाली तिरंगा यात्रा।
सिसवा/कोठीभार
आजादी के 75 वे साल पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहतआज बुधवार को सिसवा नगर में आर एस एस कार्यकर्ताओं के द्वारा नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई।
आजादी के 75 वे साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आज नगर के प्रेम लाल सिंघानिया इंटर कालेज, चोखराज इंटर कालेज,सरस्वती शिशु मंदिर,आर पी आई इंटर कालेज, किसान इंटर कालेज बेलवा के छात्र छत्राओं व राष्टीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं के द्वारा नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान भारत माता की जय व जयकरो ,नारो से पूरा नगर गूँज उठा। यात्रा नगर के शहीद स्मारक से शुरु होकर रोडवेज बस स्टैंड, गोपाल नगर,अमरपुरवा चोरहा ,रामजानकी मंदिर ,स्टेटचोक फलमंडी होते रेलवे स्टेशन पर पहुच कर एक सभा मे परिवर्तित हो गया इस सभा मे आर एस एस के प्रमुख बक्ताओ ने अपने अपने विचारों से इस अमृत महोत्सव कार्यक्रम को विस्तार से श्रोताओं को अवगत कराया।कार्यक्रम केइस दौरान जिला प्रचारक सारस्वत अरविंद आचार्य,ज्योतिष मणि त्रिपाठी,संतोष मल्ल ने सम्बोधित किया,कार्यक्रम में प्रमोद जायसवाल, नागेंद्र मल, सोमनाथ चौरसिया, रामेस्वर जायसवाल, धीरज तिवारी,मदन राजभर, मनीष शर्मा,गणेश खरवार,अमर नाथ खरवार, धर्मनाथ खरवार,हरिद्वारमद्देशिया, राकेश कन्नौजिया, आशीष सिंह,राघवेन्द्र उपाध्याय, शिव रौनियार,अमित पूरी,दुर्गेश रौनियार, अमित जायसवाल, हनुमानसोनी,प्रमोद मद्देशिया, आदित्य पांडेय,सहित संघ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।