आरक्षण को लेकर नगर पालिका परिषद के बाबू पर आरोप: सिसवा बाजार
सिसवा बाजार महराजगंज । स्थानीय नगर पालिका परिषद के वार्डो क आरक्षण को लेकर स्थानीय लोगों में तथा प्रत्याशियों में नाराजगी है प्रत्याशियों का कहना है कि जहां पिछड़े वर्ग निवास करते हैं वहां सामान्य आरक्षण लागू किया गया है जहां सामान्य निवास करते हम आप पिछड़ा आरक्षण लागू किया गया है यह पूर्व सुनियोजित तरीके से नगरपालिका के बाबू दुर्गा के द्वारा आरक्षण प्रणाली को बनाकर भेजना यह जाति प्रेम दर्शाता है सामान्य बिरादरी का निवास की बात किया जाए तो सबसे ज्यादा बारा मा द्वारिका भुजौली स्टेट चौक गोपाल नगर आदि संबंधित वालों को पिछड़ी किया जाना गलत है भाजपा नेता श्रीरामशाही ने कहा कि यहां नगर पालिका परिषद में अधिशासी अधिकारी और बाबू दुर्गा द्वारा यह दर्शाया जाता है यहां सरकार विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहना था कुछ दिन पूर्व प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी के स्टीकरों पर काला पेंट पोतवाना यह बताता है कि यह समाज को बांटने का प्रयास कर रहे है तथा जातीय भावनाओ को आहत करने का प्रयास किया जा रहा है ।अधिशासी अधिकारी ये बताये की किस स्थिति में यहां आरक्षण लागू किया गया है ये बताये ? यदि यह गलत आरक्षण लागू हुआ है तो संबंधित कर्मचारियों पर कार्यवाही करें। वार्ड नं 6 के पूर्व सभासद धर्मेंद्र शुक्ला ने कहना है कि यह आरक्षण लागू कर पक्षपात किया गया है नगर पालिका परिषद के ई ओ का कहना है कि यह रैपिड सर्वे के आधार पर किया गया है ।अब यह सवाल उठता है कि जहाँ सबसे ज्यादा पिछड़ी जाति और अनुसूचित जातिया निवास कर रही है उसको सामान्य किया गया है तो यह किस सर्वे के आधार पर किया गया है । आरक्षण को लेकर समाज सेवी अमरेंद्र कुमार मल्ल का कहना है कि यह सब अपने लोगो के लिये ऐसा आरक्षण लागू किया गया है ।