ब्रेकिंग
*नवीन प्राथमिक विद्यालय अतरौली में आज पोलियो बूत पर गंदगी का अंबार**मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए तैयार नगर पंचायत बांसगांव**मुख्यमंत्री का आगमन कल,स्वागत के लिए तैयार बांसगांवनमो कबड्डी प्रतियोगिता से ग्रामीण अंचल से निकलेंगें खिलाड़ी : विमलेश पासवान*बांसगांव में पूर्व चेयरमैन ने बांटा 40 उज्जवला गैस कनेक्श*मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों का डीएम और एसएसपी ने लिया जायजा*बंदोह नाला में मिला सड़ी-गली अवस्था में शव, जांच में जुटी पुलिस*31.5 करोड़ रुपये की लागत से होगा गजपुर-कौड़ीराम मार्ग का चौड़ीकरण*बघराई में भाजपा के विकसित संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन**सभी लोगों को सत्य को आभूषण बनाना चाहिए- आचार्य धीरज कृष्ण शास्त्री*लोनी बॉर्डर पुलिस ने की मानवता की मिसाल पेशबृजमनगंज क्षेत्र पंचायत की बैठक कल।*तीन राज्यों में ऐतिहासिक जीत पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न*ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का काम करेगा किसान मोर्चा-ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का काम करेगा किसान मोर्चा- विनय कुमार सिंह

उत्तरप्रदेशमहाराजगंज

साहब की कैसी निगहबानी खेत में खनन का पट्टा और नदी में हो रहा अवैध बालू खनन ख़ालिकगढ़, गौहरपुर, रघुनाथपुर में हो रहा अवैध बालू खनन

लक्ष्मीपुर /महराजगंज खनन विभाग महराजगंज का अजीबोगरीब कारनामा एक-एक कर खुल कर सामने आ रहा है। डेंजर जोन में जहां रेत है वहां बालू खनन का पट्टा नहीं दिया वहां अवैध बालू खनन बदस्तूर जारी है और जहां बालू नही है वहां बालू खनन का पट्टा आवंटित कर दिया। खनन विभाग और बालू माफियाओं की सांठ-गांठ से सरकार को राजस्व की हानि हो रही है। पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ख़ालिकगढ़, गौहरपुर, रघुनाथपुर में अवैध खनन हो रहा है। हर रोज रोहिन की गोद उजाड़ कर बालू माफिया सफेद सोने की तस्करी करने में मस्त हैं। नौतनवां तहसील क्षेत्र के पुरन्दरपुर थाना अंतर्गत डेंजर जोन के ख़ालिकगढ़,गौहरपुर और रघुनाथपुर के नदी किनारे रात के अंधेरे में बालू माफिया मशीन लगा कर खनन करते हैं और ट्राली से बालू सप्लाई करते हैं। बालू खनन में बाहरीअवरोध उत्पन्न होने से रोकने के लिए बालू माफिया क्षेत्र के मनबढ़ युवकों को चंद रुपयों का लालच देकर शराब और मीट खिला कर उनका इस्तेमाल कर रहे हैं। सवाल उठ रहा है कि ख़ालिकगढ़, गौहरपुर, रघुनाथपुर में अवैध बालू खनन हो रहा है, विभाग ने डेंजर जोन में जब अन्य कई स्थानों पर पट्टा दिया है नौतनवां तहसील प्रशासन भी खनन विभाग के साथ साथ सवालों के कटघरे में खड़ा है, दूसरे जगह हो रहे अबैध बालू खनन को समय से क्यों नहीं रोका जा रहा है। क्या तहसील प्रशासन भी खनन विभाग की तरह बालू माफियाओं के आगे बैकफुट पर चला गया है।—साहब की कृपा है या अधिक धन कमाने की लालसाइसके पहले खनन अधिकारी अरसद ने बालू घाटों का निरीक्षण किया था। रघुनाथपुर में हो रहे खनन को अबैध बताते हुए खनन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया गया था।अगले ही दिन बैध बता कर पुनः चालू किया गया था।तत्काल उसी स्थान पर बालू खनन को देख ग्रामीणों ने साहब की मेहरबानी मान लिया था शुक्रवार को जब उच्च अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया तो पुनः अबैध पाया।इस संबंध में खनन अधिकारी व संभागीय अधिकारी से दूरभाष पर जानकारी लेना चाहा तो दोनों लोगों का फ़ोन रिसीव नहीं हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!