बार्डर को खोलने के लिए चुनाव बहिष्कार , व्यवसायियों के बीच हुई हस्ताक्षर की शुरुआत,
ठूठीबारी महराजगंज :-
विगत दो दिन पहले ठूठीबारी कस्बे के धर्मशाला परिसर में बार्डर खुलवाने को लेकर व्यापारियों का बैठक हुआ था कस्बे के व्यापारियों की मौजदूगी में आगामी चुनाव बहिष्कार आन्दोलन की पेशकश की गयी थी जिसमे बार्डर बन्दी को खोलने के लिए चुनाव बहिष्कार आंदोलन के तहत व्यवसायियों ने दिन शनिवार को हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत हुई । जिससे ठूठीबारी के काफी व्यापारियो ने हस्ताक्षर कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया । जिससे कहा कि बार्डर बंद होने से व्यापार ठप है काफी व्यापारी चिंतित है । जिससे की व्यापार पर बुरा असर पड़ रहा है | दुकान का किराया , स्टाफ की सैलेरी , घर के किचन का बजट सब गडबड हो गया है |अब इसका निष्कर्ष निकालने के लिए हमे आगामी सभी चुनावों का बहिष्कार आंदोलन के तहत व्यापरियों के बीच हस्ताक्षर का कार्यक्रम चलाया गया इस दौरान व्यवसायी सतीश निगम , मनोज रौनियार, नितेश , ओमकार , सर्वेश वर्मा , सन्नी , रमेश निगम, अवधेश , गुड्डू कसौधन , अभिमन्यु आदि लोग मौजूद रहे ।