उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
श्यामदेउरवा पुलिस ने दो को भेजा जेल,

परतावल
महराजगंज जनपद के बरवा उर्फ सियरहीभार थाना श्यामदेउरवा में एक सप्ताह पहले बुलेट की आवाज को लेकर हुई मारपीट में एक की मौत हो गई थी इस तरह कई गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसमें पुलिस ने लगभग दर्जनों लोगों पर मुकदमा दर्ज कर तलाश आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी और मंगलवार को निरीक्षक ध्यान सिंह चौहान, एसआई मृत्युंजय उपाध्याय तथा का0 अजीत यादव ने अभियुक्त अजीज अहमद पुत्र साहब अली 20 वर्ष तथा इसरार खान पुत्र हाशिम खान निवासी मोहम्मद वर्मा 19 वर्ष थाना गुलरिया गोरखपुर को बड़हरा चौक से दोपहर 11:30 बजे के करीब गिरफ्तार कर लिया।इनके ऊपर धारा 147, 323,452, 336,504, 304, 427 और 506 मुकदमा दर्ज था । पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।