बच्चेआने वाली पीढ़ी के भविष्य है शुरेश रुगटा

घुघली।महराजगंज बाल दिवस के अवसर पर कंपोजिट विद्यालय अमोढ़ा में छात्र- छात्राओं की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि एंग्लो संस्कृत इंटर कालेज के प्रबंधक सुरेश कुमार रूंगटा एवं अवकाश प्राप्त प्रवक्ता पी एन तिवारी ने चाचा नेहरू व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पन कर किया।कार्यक्रम के आयोजक एंग्लो संस्कृत इंटर कालेज के अवकाश प्राप्त शिक्षक सदानंद शर्मा की तरफ से गाँव के गरीब व बुजुर्ग ब्यक्तियों एवं सेवानिवृत शिक्षकों को कंबल व अंगवस्त्र दिया गया जिसका वितरण मुख्य अतिथि रूंगटा व विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह ने किया। मुख्य अतिथि रूंगटा ने चाचा नेहरू के आदर्शों को साझा करते हुए कहा कि बच्चे समाज और देश के भविष्य होते हैं जिन्हें उचित मार्गदर्शन देना सभी का कर्तब्य है।
विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चों राष्ट्र के लिए तैयार करने में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है।चाचा नेहरू बच्चों से अधिक प्यार करते थे।आज का पूरा दिन बच्चों के लिए समर्पित है।आयोजक अवकाश प्राप्त शिक्षक शर्मा ने कहा कि बुजर्ग आज अकेलापन का शिकार हो रहा है।बुजुर्ग अनुभवों का धरोहर है। बुजुर्गों का समय समय पर सम्मान करने से उनका अकेलापन दूर होगा और वे अपने अनुभवों से समाज को दिशा देते रहेंगे।कार्यक्रम में सुलेख प्रतियोगिता,विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किये छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
ग्रामप्रधान शैलेश पटेल व प्रधानाध्यापक रिज्वान्नूलाह खां,आयोजक सदानंद शर्मा,ब्यवस्थापक परमेश्वर गुप्त,अलीशेर ने सभी अतिथियों के प्रति आभार ब्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक घनश्याम यादव ने किया।
अवकाश प्राप्त शिक्षक पी एन तिवारी,लल्लन मिश्र,आद्या प्रसाद पांडेय,इंद्राशन मिश्र,रामाश्रय यादव,छोटेलाल यादव उपस्थित रहे।