स्व. राज मंगल पांडे की पुण्यतिथि कल, श्रीमद् भागवत कथा का होगा शुरुआत
●श्रीमद् भागवत की होगी कथा, समापन 22 को
नसरुल्लाह अंसारी,कुशीनगर। पूर्वांचल के मसीहा कहे जाने वाले भारत सरकार में मानव संसाधन विकास मंत्री रहे स्व. राजमंगल पाण्डेय की 29वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कसया स्थित आवास परिसर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आज प्रथम दिवस 16 नवंबर से प्रारंभ होने जा रहा है।जो कि आज से प्रारंभ होकर इस आयोजन का समापन स्वं. पाण्डेय के पुण्यतिथि के दिन 22 नवम्बर को होगा।
इस दौरान श्रद्धांजलि सभा,समाधि स्थल व प्रतिमा पर पुष्पार्चन एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा। यह भागवत कथा अयोध्या से पधारे आचार्य गोविंद दास करेंगे।
इसकी जानकारी देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. पाण्डेय के पुत्र पूर्व सांसद राजेश उर्फ़ गुड्डू पाण्डेय ने बताया कि कसया कोठी पर होने वाली आयोजन में अयोध्या से चलकर प्रख्यात कथा प्रवक्ता गोविंद दास पधार रहे हैं।जो आज सांय 4 बजे से कथा का प्रारम्भ होगा।जिसमें हर एक व्यक्ति को प्रतिभाग करना चाहिए।जिससे पित्रों की मोक्ष की प्राप्ति होती है तथा परिवार में सुख शांति का वास होता है।
साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे पिता स्व. पूर्वांचल के विकास के लिए सतत् प्रयत्नशील रहें।विशेषकर लोगों को रोजगार देने में उन्होंने कीर्तिमान बनाया।उनका कृतित्व व व्यक्तित्व हम सब के लिए प्रेरणादायक बना रहें और यह आयोजन इसी की कड़ी है।